Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: चीन में घट गया ‘हिंदी मीडियम’ में Admission, लेकिन कमाई...

    इस कारण हिंदी मीडियम अब चीन में आमिर खान की दंगल से पीछे हो गई है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 10 Apr 2018 12:12 PM (IST)
    Box Office: चीन में घट गया ‘हिंदी मीडियम’ में Admission, लेकिन कमाई...

    मुंबई। समाज में अमीरों के बीच अपना रूतबा बढ़ाने के लिए बेटी को कान्वेंट स्कूल में पढ़ाने की जद्दोजहद करने वाले माँ- बाप की कहानी पर बनी इरफ़ान और सबा कमर स्टारर फिल्म हिंदी मीडियम की चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई की रफ़्तार धीमी हो गई है लेकिन फिल्म अब भी वहां के लोगों को पसंद आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी हिंदी मीडियम को पांच दिनों में 21.32 मिलियन डॉलर यानि 138 करोड़ 42 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। फिल्म ने रविवार को 1.74 मिलियन डॉलर यानि 11 करोड़ 22 लाख रूपये के कलेक्शन किया। हालांकि फिल्म को शनिवार के मुकाबले बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। शनिवार को इस फिल्म को चीन में देखने वालों की संख्या 7,95,450 दर्ज़ की गई जो रविवार को घट कर 3,66,513 हो गई। शनिवार को कलेक्शन भी 3.28 मिलियन डॉलर यानि 24 करोड़ 79 लाख रूपये रहे थे। इस कारण हिंदी मीडियम अब चीन में आमिर खान की दंगल से पीछे हो गई है। हालांकि सलमान खान की बजरंगी भाईजान से उसका कलेक्शन ज़्यादा है। चीन में करीब चार हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने वहां 3.39 मिलियन डॉलर यानि 22 करोड़ छह लाख रूपये से ओपनिंग ली थी।

    पिछले साल 19 मई को भारत में रिलीज़ हुई हिंदी मीडियम, शिक्षा से जुड़ी उस सोच पर करार प्रहार करने वाली कहानी रही, जो अक्सर आम ज़िंदगी का हिस्सा होती है। राज बतरा (इरफ़ान ) की दिल्ली में साड़ियों की एक दुकान होती है। ख़ूब पैसा है लेकिन अंग्रेजी में हाथ तंग। उनकी पत्नी मीता (सबा कमर ) हाई सोसाईटी में अपनी पैठ बनाने के लिए चाहती हैं कि बेटी पिया (दिशिता सहगल) का कान्वेंट स्कूल में एडमिशन हो जाय। इसके बाद माँ-बाप की जुगाड़ की प्रक्रिया शुरू होती है। अंग्रेजी सिखने से लेकर गरीबों के कोटे से एडमिशन लेने के लिए गरीबों की बस्ती में जा कर रहते की कवायद तक। हिंदी मीडियम ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दो करोड़ 81 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और 69 करोड़ 59 लाख रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना डाला।

    यह भी पढ़ें: हिंदी मीडियम: चीन के Box ऑफ़िस पर सिर्फ़ तीन दिन में 100 करोड़