Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I Want To Talk Box Office : ओपनिंग डे पर बुरी तरह पिटी Abhishek Bachchan की फिल्म, लाखों में सिमटा कलेक्शन

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:01 PM (IST)

    घूमर के बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक (I want to talk) रिलीज हो चुकी है। ये बाप बेटी के रिश्ते पर आधारित एक इमोशनल स्टोरी है। फिल्म को डायरेक्टर शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। क्रिटिक्स से इसको पॉजिटिव रिव्यू मिले लेकिन कलेक्शन के मामले में ये कुछ खास प्रभाव छोड़ती नजर नहीं आ रही है।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म आई वांट टू टॉक आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले और फिल्म को अभिषेक बच्चन के करियर की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छे नंबर नहीं मिले। राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर में स्क्रीन पर रिलीज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

    फिल्म के शुरुआती आंकड़े थोड़े निराश करने वाले हैं। शूजीत सरकार जैसे दिग्गज कलाकार की फिल्म फिल्म अपने शुरुआती दिन में बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में असफल रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आई वांट टू टॉक ने पहले दिन केवल 25 लाख रुपये कमाए। इसे देशभर में 800 से ज्यादा सिनेमा स्क्रीन्स पर जगह दी गई थी। फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 7.44 प्रतिशत रही। सबसे अधिक शो दिल्ली-एनसीआर (205 शो) में दिखाए गए। इसके बाद मुंबई 139 शो के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

    यह भी पढ़ें: 'उनको सॉरी बोलना है'...I want to talk के जरिए किससे माफी मांगना चाहते हैं Abhishek Bachchan

    क्या है आई वान्ट टू टॉक की कहानी?

    आई वान्ट टू टॉक एक बीमार पिता की कहानी है जो अपनी बेटी से री कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा है। इस फिल्म में भावनाओं का ऐसा संगम दिखाया गया है जिसमें कई स्थानों पर अभिषेक बच्चन शब्दों से पहले इमोशनस से खेल जाते हैं। इस वजह से इस फिल्म को उनके करियर की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है। ये शूजीत सरकार के साथ अभिषेक बच्चन का पहला कोलेबोरेशन है। अभिषेक के अलावा, आई वांट टू टॉक में जॉनी लीवर, बनिता संधू, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    सालों बाद शूजीत सरकार की बड़े पर्दे पर वापसी

    बता दें कि साल 2018 के बाद से शूजीत सरकार की बड़े पर्दे पर ये पहली रिलीज है। 2018 और 2024 के बीच शूजीत सरकार ने दो अन्य फिल्में गुलाबो सिताबो और सरदार उधम रिलीज हुई थीं लेकिन दोनों फिल्में महामारी के कारण सीधे ओटीटी पर रिलीज हुईं थी। साल 2018 में रिलीज हुई अक्टूबर उनकी आखिरी बड़ी स्क्रीन रिलीज थी। इस फिल्म में वरुण धवन और बनिता संधू मुख्य किरदार में नजर आए थे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ रुपये और 39.06 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।

    वहीं अभिषेक बच्चन को आखिरी बार घूमर में सैयामी खेर के साथ देखा गया था। फिल्म को पजिटिव रिव्यू मिले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में ये असफल रही।

    यह भी पढ़ें: I Want To Talk Review: पत्नी से तलाक, बेटी नाराज, बीमारी का शिकार, अभिषेक की खामोशी करती है ढेर सारी बातें