Move to Jagran APP

Fighter Box Office Day 10: 'फाइटर' को मिला वीकेंड का फायदा, शनिवार को कमाई में आया बंपर उछाल

Fighter Box Office Collection Day 10 बॉलीवुड की एरियल एक्शन फिल्म फाइटर ओपनिंग डे से छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक ठीकठाक कलेक्शन कर लिया है। फाइटर के जरिये पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री को स्क्रीन पर देखने का मौका मिला है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Published: Sun, 04 Feb 2024 07:58 AM (IST)Updated: Sun, 04 Feb 2024 07:58 AM (IST)
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर'

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Box Office Collection Day 10: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' का जलवा बड़े पर्दे पर कायम है। ओपनिंग डे से लेकर कई दिनों तक मूवी ने ताबड़तोड़ बिजनेस किया। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक करोड़ों में 'फाइटर' की कमाई का सिलसिला जारी है।

loksabha election banner

'फाइटर' को मिला वीकेंड का फायदा

फाइटर फिल्म शुरुआती हफ्ते में 100 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही। इसके बाद वीक डेज में फिल्म को कम कलेक्शन से काम चलाना पड़ा। 'फाइटर' का कलेक्शन दूसरे हफ्ते की शुरुआत से‌ हर दिन काम आंकड़ों के साथ पूरा होता रहा। हालांकि, फिल्म को वीकेंड का फायदा जरूर मिलते दिखा। यही फायदा फिल्म को इस वीकेंड भी मिला।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर पहले के मुकाबले अच्छा बिजनेस किया। जहां पिछले कुछ दिनों से 'फाइटर' की कमाई सिंगल डिजिट में हो रही थी। वहीं,‌ शनिवार को मूवी ने एक बार फिर डबल डिजिट्स में कमाई की।

शनिवार की कमाई में आया उछाल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 10.5 करोड़ तक का बिजनेस किया। जबकि शुक्रवार को फिल्म का कारोबार 5.75 करोड़ पर आ रुका था। फाइटर मूवी का टोटल कलेक्शन 162.75 करोड़ हो गया है।‌

क्या है 'फाइटर' की कहानी

'फाइटर' देशभक्ति आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें भारतीय वायु सेवा के जीवन को दिखाया गया है। फिल्म पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) के बैकड्राप को लेकर बनाई गई है। यह कहानी है स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन), मीनल राठौर (दीपिका पादुकोण) और कप्तान राकेश जयसिंह (अनिल कपूर) की। यह तीनों कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले से मारे गए 40 जवानों का बदला आतंकवादी अजहर अख्तर (ऋषभ साहनी) से लेते हैं।

यह भी पढ़ें: Fighter के हिट होते ही ऋतिक रोशन ने Krrish 4 पर दिया अपडेट, जानें दर्शक कब दोबारा देख पाएंगे 'जादू' को


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.