Box Office Collection: Barbie पर भारी पड़ी Oppenheimer, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से होगी कड़ी टक्कर
Oppenheimer भारतीय टिकट खिड़की पर बार्बी पर क्रिस्टोफर नोलेन निर्देशित ओपेनहाइमर भारी पड़ी। किलियन मर्फी राबर्ट डाउनी जूनियर और एमिली ब्लंट अभिनीत ओपेनहाइमर को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी डब करके प्रदर्शित किया गया। शुक्रवार को अंग्रेजी में इस फिल्म को करीब 12.75 करोड़ रुपये तथा हिंदी में 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली। शनिवार को दोनों भाषाओं में फिल्म की कमाई में बढ़त देखी गई।

ऐसे में पिछले दो सप्ताह से टिकट खिड़की पर हालीवुड फिल्मों का ही बोलबाला दिख रहा है। इस शुक्रवार को दो हालीवुड फिल्में बार्बी और ओपनहाइमर प्रदर्शित हुईं। बार्बी जहां इसी नाम की फैशन गुड़िया पर आधारित फैंटेसी कामेडी फिल्म है, वहीं ओपेनहाइमर में दुनिया के पहले परमाणु बम परीक्षण की कहानी दिखाई गई है।
बार्बी पर ओपेनहाइमर भारी पड़ी
भारतीय टिकट खिड़की पर बार्बी पर क्रिस्टोफर नोलेन निर्देशित ओपेनहाइमर भारी पड़ी। किलियन मर्फी, राबर्ट डाउनी जूनियर और एमिली ब्लंट अभिनीत ओपेनहाइमर को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी डब करके प्रदर्शित किया गया। शुक्रवार को अंग्रेजी में इस फिल्म को करीब 12.75 करोड़ रुपये तथा हिंदी में 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली। शनिवार को दोनों भाषाओं में फिल्म की कमाई में बढ़त देखी गई।
हिंदी और अंग्रेजी में फिल्म की कमाई क्रमशः 15.05 करोड़ तथा 2.2 करोड़ रुपये रही। इस तरह रिलीज के पहले दो दिनों में यह फिल्म भारत में करीब 31.75 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। वैश्विक स्तर पर कमाई के मामले में यह फिल्म 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं सिर्फ अंग्रेजी में प्रदर्शित हुई बार्बी को शुक्रवार को करीब पांच करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली।
शनिवार को बढ़त के साथ मार्गो राबी, रायन गोस्लिंग और अमेरिका फरेरा अभिनीत इस फिल्म की कमाई 6.5 करोड़ रुपये रही। इस तरह रिलीज के पहले दो दिनों में फिल्म की कमाई करीब 11.5 करोड़ रुपये रही। हालांकि वैश्विक स्तर पर करीब 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ यह फिल्म ओपेनहाइमर से काफी आगे है। भारत में टिकट खिड़की की नजरें अब आगामी शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही फिल्म राकी और रानी की प्रेम कहानी पर टिकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।