Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: रजनीकांत- अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने रचा इतिहास, 700 करोड़ पार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Dec 2018 01:48 PM (IST)

    Film 2.0 Box Office Collection- घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर हिंदी वर्जन ने अपनी रिलीज़ के 15वें दिन एक करोड़ 90 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म के कुल कमाई अब तक 177 करोड़ 75 लाख रूपये हो गई है।

    Box Office: रजनीकांत- अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने रचा इतिहास, 700 करोड़ पार

    मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’, बाहुबली 2 के बाद दक्षिण भारत की ऐसी दूसरी फिल्म बन गई है जिसने सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है l 

    शंकर के निर्देशन में बनी रोबोट/इंथिरन का ये दूसरा भाग 29 नवंबर को मूल तमिल फिल्म के साथ हिंदी और तेलुगु के डब संस्करणों में दुनिया भर में 10 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया। इस फिल्म ने अब तक 710 करोड़ 98 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l ये कमाई वर्ल्डवाइड कलेक्शन से हुई है l फिल्म को पहले हफ़्ते (आठ दिन) में 526 करोड़ 86 लाख रूपये का कलेक्शन मिला जबकि दूसरे हफ़्ते में 184 करोड़ 12 लाख रूपये l इसके साथ ही फिल्म ने बाहुबली के पहले भाग के 650 करोड़ रूपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर हिंदी वर्जन ने अपनी रिलीज़ के 15वें दिन एक करोड़ 90 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म के कुल कमाई अब तक 177 करोड़ 75 लाख रूपये हो गई है। फिल्म को देश और दुनिया से अब भी अच्छे कलेक्शन मिल रहे हैं और माना जा रहा है कि इस वीकेंड में फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंच सकती है।

    फिल्म 2.0 को आठ दिनों का पहला वीक मिला था और इसमें कमाई 139 करोड़ 75 लाख रूपये हुई थी 

    दूसरे सप्ताह में फिल्म को 38 करोड़ रूपये की आमद हुई l 

    फिल्म 2.0 ने इंडिया में अपनी कुल कमाई के साथ आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया है। साल 2016 में रिलीज़ हुई पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों की कहानी पर बनी दंगल ने 387 करोड़ 38 लाख रूपये का कलेक्शन किया था जबकि 2.0 अब 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है। बाहुबली – द कन्क्लूजन ने हिंदी में 510 करोड़ 99 लाख रूपये के साथ अब भी नंबर वन पर है। इंडिया में सभी भाषाओँ को मिलाकर फिल्म ने 1253 करोड़ रूपये का कलेक्शन और वर्ल्ड वाइड 1530 करोड़ रूपये का l

    शंकर के निर्देशन में बने इस साइंस फिक्शन ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 14 दिन में 695 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी । फिल्म 2.0 में रजनीकांत अपने साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में हैं। अक्षय कुमार को विलेन बनाया गया है। ऐश्वर्या बच्चन की जगह इस बार एमी जैक्सन ने ली है। साथ में सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन, कलाभवन शाजॉन और रियाज़ खान का भी रोल है। इस फिल्म को बनाने में 550 करोड़ रूपये का खर्च आया है। ये भारत की सबसे महंगी है।

    यह भी पढ़ें: Box Office के अखाड़े में 2.0 ने अब इस फिल्म को भी किया चित, कमाई इतने करोड़

    comedy show banner
    comedy show banner