Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HanuMan Worldwide Collection Day 8: बाकी फिल्मों पर भारी पड़ा 'हनु मैन' का गदा, दुनियाभर में फिल्म ने छापे करारे नोट

    HanuMan Worldwide Collection Day 8 इस मकर संक्रांति साउथ राज्य से कई फिल्में रिलीज की गईं। कैप्टन मिलर मैरी क्रिसमस जैसी फिल्मों के बीच हनु मैन का डंका सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस मूवी की स्टोरी के साथ ही वीएफएक्स की भी तारीफ हो रही है। फिल्म ग्लोबल लेवल पर भी काफी पसंद की जा रही है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 20 Jan 2024 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    हनु मैन वर्ल्डवाइड कलेक्शन. फोटो क्रेडिट- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। HanuMan Worldwide Collection Day 8: तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म 'हनु मैन' टिकट विंडो पर दमदार परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म का मुकाबला 'गुंटूर कारम' से लेकर 'कैप्टन मिलर' तक है। विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की 'मैरी क्रिसमस' और रकुल प्रीत सिंह की 'अयलान' भी इस महाक्लैश में शामिल है। ये सभी फिल्में टिकट विंडो पर अपने-अपने स्तर पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि 'हनु मैन' का गदा इन मूवीज पर भारी पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हनु मैन' की हो रही तारीफ

    प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हनु मैन' कम बजट में बनी मूवी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साउथ के कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को धूल चटा दी है और उम्मीद से ज्यादा कारोबार कर रही है। वहीं, ग्लोबल लेवल में भी फिल्म अपना जलवा कायम किए हुई है। इस फिल्म को इसके वीएफएक्स और सीजीआई के लिए काफी तारीफ मिल रही है। इसी वजह से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में तेजा सज्जा की फिल्म को लेकर लोगों में दीवानगी बरकरार है।

    200 करोड़ की तरह बढ़ाए कदम

    'हनु मैन' ने 21.25 करोड़ से वर्ल्डवाइड कलेक्शन में खाता खोला था। 8 दिनों में फिल्म 200 करोड़ कमाने के काफी करीब पहुंच गई है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने 'हनु मैन' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 14.20 करोड़ की कमाई की है। इससे फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 164.78 करोड़ हो गया है।

    डे कलेक्शन कलेक्शन (करोड़ में)
    पहला दिन 21.35 
    दूसरा दिन 29.72
    तीसरा दिन 24.16
    चौथा दिन 25.63
    पांचवां दिन 19.57
    छठा दिन 15.40
    सातवां दिन 14.75
    आठवां दिन 14.20

    'हनु मैन' की स्टोरी

    फिल्म 'हनुमान' भगवान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव में रहने वाले हनुमंत (तेजा सज्जा) की है। वह अपने गांव में रहने वाली मीनाक्षी से प्यार करता है। वह लड़की पढ़ लिख कर डॉक्टर बन जाती है, जबकि हनुमंत अनपढ़ ही रह जाता है। एक दिन जंगल में मीनाक्षी पर लुटेरे हमला बोल देते हैं, तब हनुमंत उसे बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देता है। इसी दौरान हनुमंत को ऐसी शक्ति मिलती है, जो उसे अजेय बना देती है।

    यह भी पढ़ें: HanuMan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाया 'हनु मैन', 100 करोड़ से सिर्फ इतनी दूर है फिल्म