Hanu Man Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस 'हनु मैन' का जलवा, दूसरे दिन Teja Sajja की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
Hanu Man Box Office Collection Day 2 तेजा सज्जा स्टारर फिल्म हनु मैन ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस के साथ-साथ धनुष की कैप्टन मिलर महेश बाबू की गुंटूर कारम जैसी बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है। चलिए अब जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hanu Man Box Office Collection Day 2: 12 जनवरी सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई। इसमें एक फिल्म 'हुन मैन' भी है। तेजा सज्जा स्टारर यह फिल्म उनके फैंस और अन्य दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हर कोई इसकी कहानी और वीएफएक्स की तारीफ कर रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन पूरे कर लिए हैं।
अपने ओपनिंग डे पर गदर मचाने के बाद अब फिल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। चलिए जानते हैं तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनु मैन' ने दूसरे दिन कितने का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: Hanu Man: रिलीज के बीच 'हनु मैन' मेकर्स ने की शिकायत, बोले- 'कुछ थिएटर्स में जानबूझकर नहीं दिखाई गई फिल्म'
मैरी क्रिसमस से आगे निकली 'हुन मैन'
12 जनवरी को सिनेमाघरों में 'हुन मैन' के अलावा कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर 'मैरी क्रिमसम', महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और धनुष की 'कैप्टन मिलर' रिलीज हुई थी। अब कमाई के मामले में 'हुन मैन' ने कटरीना और विजय की फिल्म 'मैरी क्रिमसम' को भी पीछे छोड़ दिया है।
View this post on Instagram
जलवा दिखा रही है 'हुन मैन'
'हुन मैन' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 8.05 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी कि मूवी वीकेंड पर भी अपना जलवा कायम रखेगी। अब सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, 'हुन मैन' ने दूसरे दिन अभी तक सभी भाषाओं में 12.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ऐसे में इस फिल्म ने अभी तक कुल 24.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन के ये नंबर्स पूर्वानुमान हैं और इनमें फेरबदल होना तय है।
11 भाषाओं में रिलीज हुई हनु मैन
तेजा सज्जा स्टारर यह फिल्म 'हनु मैन' कुल 11 भाषाओं में रिलीज हुई है। इसमें इसकी मूल भाषा तेलुगू है, जबकि इसके डब वर्जन हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, इंग्लिश, मराठी, कोरियन, जापानी और चाइनीज में मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।