Move to Jagran APP

Guntur Kaaram Worldwide Collection day 5: दुनियाभर में 'गुंटूर कारम' का जलवा, 200 करोड़ के इतने करीब पहुंची फिल्म

Guntur Kaaram Worldwide Collection day 5 साउथ सिनेमा में अभिनय का परचम लहराने वाले एक्टर महेश बाबू की इंडियन सिनेमा में अच्छी फैन फॉलोइंग है। इस मकर संक्रांति उनकी फिल्म गुंटूर कारम रिलीज हुई है जिसे टिकट विंडो पर टीकठाक रिस्पांस मिल रहा है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ये मूवी पीछे नहीं है। इसके साथ रिलीज हुई बाकी फिल्मों के बाद ये मूवी ज्यादा अच्छा कर रही है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Published: Wed, 17 Jan 2024 03:59 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jan 2024 03:59 PM (IST)
महेश बाबू (गुंटूर कारम): फोटो क्रेडिट- गुंटूर कारम एक्स पेज

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guntur Kaaram Worldwide Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर जलवा काट रही है। फिल्म को पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड रिस्पांस मिल रहा है। न सिर्फ डोमेस्टिक कलेक्शन में बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। 

loksabha election banner

'गुंटूर कारम' का टिकट विंडो पर जलवा

महेश बाबू सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं। साउथ साइड के साथ ही नॉर्थ साइड भी वह तगड़ी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं। इस मकर संक्रांति उनकी मूवी 'गुंटूर कारम' रिलीज हुई है। ये फिल्म साउथ की तीन और फिल्मों के साथ रिलीज की गई है। इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'गुंटूर कारम' ने दुनियाभर में सफलता का परचम लहराया है। 

दुनियाभर में गाढ़ी कमाई से छाई 'गुंटूर कारम'

त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी 'गुंटूर कारम' ओवरसीज कलेक्शन के साथ ही दुनियाभर में ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। यूएसए में फिल्म ने 2.4 मिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने फिल्म के पांच दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का जानकारी दी है।

ट्वीट के अनुसार, 'गुंटूर कारम' 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 164.09 करोड़ हो गया है। 

'गुंटूर कारम' वर्ल्डवाइड कलेक्शन

कलेक्शन डे आंकड़े (करोड़ में)
पहला दिन 82.08 
दूसरा दिन 24.59
तीसरा दिन 22.36
चौथा दिन 21.14
पांचवां दिन 13.92
टोटल 164.09

क्या है कहानी?

इस फिल्म की कहानी गुंटूर नामक जगह के गैंगस्टर की है, जिसका रोल महेश बाबू ने प्ले किया है। उनके कैरेक्टर का नाम वीक वेंकट रमन्ना है, जिसे उस जर्नलिस्ट (श्रीलीला) से प्यार हो जाता है, जो उसका स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए उससे मिलती है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का है। महेश बाबू और श्रीलीला के अलावा मीनाक्षी चौधरी भी फिल्म का अहम किरदार हैं।

यह भी पढ़ें: Teja Sajja की फिल्म के साथ खेल! महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को दे दिये Hanu Man के शोज, मचा बवाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.