Good Bad Ugly Collection Day 16: 'जाट' के शोर में अजित कुमार ने कमाए 200 करोड़, दुनियाभर में किया बमफाड़ कलेक्शन
साउथ की फिल्मों का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर परमानेंट हो गया है यह कहना गलत नहीं होगा। सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। मूवी को देश से लेकर विदेश की ऑडियंस ने खूब प्यार दिया है। अब मूवी ने रिलीज के 16वें दिन कमाई का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 16: सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अजित कुमार की यह मूवी 10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’ के साथ रिलीज हुई है। दिलचस्प बात है कि ‘गुड बैड अग्ली’ को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिली है और पहले दिन डबल डिजिट से फिल्म का खाता खुला था।
इतना ही नहीं देश में कमाल दिखाने के साथ फिल्म ने विदेश में एक बड़े आंकड़े से बढ़त हासिल कर ली है। जाट के साथ रिलीज होने वाली इस फिल्म ने कमाई के मामले में सनी देओल को कोसो पीछे छोड़ दिया है। आइए 16वें दिन के कलेक्शन पर नजर डालते हैं।
16वें दिन वर्ल्डवाइड पर भौकाल
बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट सैकनिल्क के मुताबिक, अजित कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 29.25 करोड़ से शुरुआत की थी और धीरे-धीरे कर के फिल्म ने अपने खाते में बीतते दिन के साथ करोड़ों शामिल कर लिए। वहीं दुनियाभर की कमाई से ये अब 200 करोड़ के क्लब मे शामिल हो गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट से पता चलता है कि गुड बैड अग्ली ने अब तक 238.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसमें भारत से मूवी ने 147.1, विदेशों में 173.05 और ओवरसीज 65.45 करोड़ की कमाई की है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Collection: ‘एल 2 एम्पुरान’ के बाद मोहनलाल की दमदार वापसी, ओपनिंग डे पर छाप डाले इतने करोड़
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली एक एक्शन-कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, जिसका निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर-डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। फिल्म में अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
इस फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है। इनके अलावा सुनील, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर और प्रसन्ना भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट लगभग 270-300 करोड़ रुपये के बीच है।
गाने पर लगे चोरी के आरोप
फिल्म की रिलीज से पहले ही विवादों ने भी दस्तक दे दी थी। दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा ने फिल्ममेकर्स पर बिना अनुमति उनके पुराने गानों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। इसमें नट्टुपुरा पट्टु, शकलाका वलवन और विक्रम जैसी फिल्मों के गाने शामिल हैं। इस मामले में इलैयाराजा ने मेकर्स को 5 करोड़ रुपये के मुआवजे का नोटिस भी भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।