Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganapath Box Office Day 6: धड़ाम हुआ 'गणपत' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, एक हफ्ते में ही सिमट जाएगा पूरा बिजनेस?

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 08:05 AM (IST)

    भारी भरकम बजट में बनी गणपत में स्टार कास्ट भी मजबूत शामिल है। मेकर्स ने फिल्म में एक्शन का भी डबल डोज दिया है। गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन भी मारधाड़ करती हुई नजर आ रही है। फिर भी फिल्म ओपनिंग डे से ठीक- ठाक बिजनेस करने के लिए संघर्ष कर रही है।

    Hero Image
    गणपत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत ने रिलीज के 7 दिन पूरे करने वाली है। हालांकि, फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ के आसपास भी नहीं पहुंच पाया। यहां तक कि कम बजट में बनी फुकरे ने भी 3 दिनों में 50 करोड़ के ऊपर कलेक्शन कर लिया था। ऐसा लग रहा है गणपत का बिजनेस पहले हफ्ते में ही सिमट जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेस के लिए तरसी गणपत

    भारी भरकम बजट में बनी गणपत में स्टार कास्ट भी मजबूत शामिल है। मेकर्स ने फिल्म में एक्शन का भी डबल डोज दिया है। गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन भी मारधाड़ करती हुई नजर आ रही है। फिर भी फिल्म ओपनिंग डे से ठीक- ठाक बिजनेस करने के लिए संघर्ष कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Ganapath Box Office Day 5: हॉलीडे पर भी 'गणपत' को नहीं मिले दर्शक, विजय दशमी पर टाइगर की फिल्म गिरी औंधे मुंह

    शुरुआत में लड़खड़ाई गणपत

    गणपत ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 2.50 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ जुटा पाई। इसके बाद तीसरे दिन गणपत ने 2.25 करोड़ और चौथे दिन 1.30 करोड़ कमाए। गणपत के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। पांचवें दिन गणपत का कलेक्शन 1.50 करोड़ रहा।

    6 दिन में किया कितना बिजनेस

    शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, छटवें दिन बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 25 अक्टूबर को फिल्म ने 1.10 करोड़ कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 6 दिनों में गणपत ने लगभग 10.90 करोड़ का नेट डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

    गणपत की स्टार कास्ट

    गणपत का डायरेक्शन विकास बहल ने किया हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। वहीं, प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल फिल्म के मेकर्स हैं। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।  

    यह भी पढ़ें- Tiger Shroff Video: 'गणपत' एक्टर टाइगर श्रॉफ ने जैकी भगनानी संग किया मेट्रो में सफर, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन