Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: पिछले पांच सालों में valentine day पर न बरसा प्यार, न कमाई बेशुमार

    दरअसल हाल के वर्षों में बॉलीवुड जान गया है कि ये दिन रोमांस करने का दिन तो है लेकिन जरुरी नहीं कि सिर्फ रोमांटिक फिल्मों के दम पर ही कमाई हो l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 15 Feb 2019 11:58 AM (IST)
    Box Office: पिछले पांच सालों में valentine day पर न बरसा प्यार, न कमाई बेशुमार

    मुंबई l हर साल जब वेलंटाइन डे आता है तो प्रेमियों को जैसे एक्स्ट्रा पंख लग जाते हैं l 14 फरवरी से एक हफ़्ते पहले तरह तरह की प्लानिंग आम आदमी भी करता है और फिल्म वाले भी l खासकर अपनी फिल्मों को लांच करने के लिए लेकिन बीते पांच सालों में प्यार और पैसे में कोई बीस नहीं छूटा क्योंकि परदे पर न बहुत रोमांस छलका और न ही कमाई छप्पर फाड़ हुईl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल वेलंटाइन डे के मौके पर ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय को रिलीज़ किया जा रहा है l रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की ये फिल्म वैसे तो स्ट्रीट रैपर की कहानी है लेकिन रोमांस इसमें भी जमकर है l और इसीलिए फिल्म को प्रेम दिवस के मौके पर पिच किया गया है l

    साल 2014 की बात करें तो वेलंटाइन डे के मौके पर गुंडे रिलीज़ हुई थी l अली अब्बास ज़फर की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने काम किया था l फिल्म एक्शन बेस्ड थी लेकिन प्यार के नाम पर ट्रेंगिल लव स्टोरी दिखाई गई थी l गुंडे ने पहले दिन 16 करोड़ 12 लाख रूपये कमाये और 78 करोड़ 60 लाख रूपये का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था l

    साल 2015 में वेलंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी को रणबीर कपूर जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल की रॉय, माय बेस्ट फ्रेंड और MSG- द मैसेंजर रिलीज़ हुई थी l रॉय चली तो नहीं लेकिन पहले दिन 10 करोड़ 40 लाख और लाइफ़ टाइम 44 करोड़ 52 लाख रूपये का कलेक्शन किया था l तीन फिल्मों ने 56 करोड़ से अधिक का बिज़नेस किया l

    साल 2016 में प्यार का ख़ास ख्याल रखा था l 12 फरवरी को कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फितूर, पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौतेला की सनम रे और हॉलीवुड की फिल्म डेटपुल रिलीज़ हुई l सनम रे सब पर भारी पड़ी और पहले दिन 5 करोड़ 4 लाख और लाइफ़ टाइम 27 करोड़ 74 लाख रूपये की कमाई की l तीनों फिल्मों ने मिला कर 76 करोड़ और 4 लाख रूपये का कलेक्शन किया l

    साल 2017 में वेलंटाइन डे के पहले का हाल अच्छा रहा लेकिन बाद का बुरा l 10 फरवरी को अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी रिलीज़ हुई थी जो रोमांटिक नहीं कोर्ट रूम स्टोरी थी l इस फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ 20 लाख और कुल 117 करोड़ का कलेक्शन किया था l हालांकि वेलंटाइन डे के तीन दिन बाद आई इरादा और रनिंग शादी डॉट कॉम बुरी तरफ़ फ्लॉप रही l गाज़ी अटैक लोगों को पसंद आई लेकिन कमाई 20 करोड़ के आसपास ही रही l

    साल 2018 यानी पिछले साल वेलंटाइन वीक में अक्षय कुमार की पैड मैन आई थी l कहानी हार्ड कोर रोमांस की नहीं बल्कि महिलाओं की माहवारी की समस्या से जुड़ी थी l फिल्म को पहले दिन 10 करोड़ 26 लाख और कुल 81 करोड़ 82 लाख रूपये का कलेक्शन मिला l हालांकि वेलंटाइन डे के दो दिन बाद रिलीज़ हुई हॉलीवुड की ब्लैक पेंथर ने 52 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था l

    दरअसल हाल के वर्षों में बॉलीवुड जान गया है कि ये दिन रोमांस करने का दिन तो है लेकिन जरुरी नहीं कि सिर्फ रोमांटिक फिल्मों के दम पर ही कमाई हो l यही कारण है कि अब निर्माता इस दिन को लेकर को बड़ा दांव नहीं लगातेl

    यह भी पढ़ें: प्रियंका के 'ससुराल वालों' को 'भारत' नहीं पसंद, PC आज से 'मायके' में नहीं Romantic