Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: ये लो जी, फुकरे रिटर्न्स ने तो 100 करोड़ भी बटोर लिये, आपको पता चला क्या

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Dec 2017 10:19 AM (IST)

    साल 2017 में बॉक्स ऑफ़िस को सबसे पहला सरप्राइज़ पैकेज मिला था जब इरफ़ान की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने 69 करोड़ 50 लाख रूपये का लाइफ़ टाइम कल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Box Office: ये लो जी, फुकरे रिटर्न्स ने तो 100 करोड़ भी बटोर लिये, आपको पता चला क्या

    मुंबई। अगर आप बॉक्स ऑफ़िस के गुणा-गणित को अच्छी तरह समझते हैं तो ये बात सुन कर थोड़ी हैरत में पड़ सकते हैं की आठ करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फुकरे रिटर्न्स दो हफ़्ते में ही 100 करोड़ रूपये कैसे हासिल कर गई। लेकिन ऐसा हुआ है क्योंकि सिर्फ भारतीयों को ही नहीं फुकरों की हरकतें देश के बाहर वालों को भी पसंद आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हाँ, रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फज़ल और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म फुकरे रिटर्न्स ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन ग्रॉस कलेक्शन के सहारे। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 70 करोड़ रूपये से ज़्यादा कमा चुकी फुकरे रिटर्न्स ने डोमेस्टिक मार्केट में 93 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है जबकि ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म को आठ करोड़ 76 लाख रूपये की कमाई हुई। फुकरे रिटर्न्स को अब तक 101 करोड़ 78 लाख रुपए का ग्रॉस कलेक्शन मिल चुका है। मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित इस फिल्म ने आठ करोड़ 10 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 32 करोड़ 20 लाख रूपये, पहला हफ़्ता पूरा होने पर 50 करोड़ 55 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 15 करोड़ 56 लाख रूपये की कमाई की। फिल्म सुपर हिट की श्रेणी में आ चुकी है लेकिन अब फुकरे रिटर्न्स का इससे आगे तेज़ी से बढ़ना मुश्किल है क्योंकि इस कल यानि शुक्रवार से सलमान खान देश भर में साढ़े चार हजार स्क्रीन्स में कब्ज़ा जमाएंगे, अपनी फिल्म टाइगर ज़िंदा है के साथ।

    यह भी पढ़ें:Box Office: भोली की बातों और चूचा की चालों से फुकरे रिटर्न्स को हुआ 37 करोड़ का मुनाफ़ा

     

    साल 2017 में बॉक्स ऑफ़िस को सबसे पहला सरप्राइज़ पैकेज मिला था जब इरफ़ान की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 69 करोड़ 50 लाख रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया। फुकरे रिटर्न्स साल का एक और बड़ा सरप्राइज़ माना जा सकता है।