Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: फुकरे रिटर्न्स ने किया धमाका, एक हफ़्ते में कर ली इतनी कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 16 Dec 2017 04:34 PM (IST)

    दरअसल फुकरे रिटर्न्स को हिट होने का मौका इस फिल्म के लोकप्रिय किरदारों के साथ सटीक समय पर रिलीज़ होने की वजह से मिला है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Box Office: फुकरे रिटर्न्स ने किया धमाका, एक हफ़्ते में कर ली इतनी कमाई

    मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर इन फुकरों की फुकरापंती तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म ने पहले हफ़्ते में ही 50 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर ये साबित कर दिया है कि चार साल पहले शुरू किया गया उनका ये सफ़र यूं ही हिट नहीं हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित फुकरे रिटर्न्स ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर एक हफ़्ता पूरा करने के साथ 50 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई कर ली है। तगड़े वीकेंड के बाद फिल्म ने हफ़्ते के बाकी दिनों में भी ख़ूब कमाई की और इसी कारण करीब 30 करोड़ में बनी ये फिल्म सात दिन में 50 करोड़ रूपये से ज़्यादा हासिल कर चुकी है। बॉक्स ऑफ़िस पर हफ़्ते के आख़िरी दिन फुकरे रिटर्न्स ने तीन करोड़ 90 लाख की कमाई की है। फिल्म की इस ग्रोथ से ट्रेड एक्सपर्ट भी सरप्राइज़ हैं क्योंकि कहीं कहीं फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे फिर भी दर्शकों ने फुकरों में दिलचस्पी दिखाई। रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फज़ल और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म फुकरे रिटर्न्स ने ने पहले वीकेंड में 32 करोड़ 20 लाख रूपये की कमाई की थी और अगले ही दिन फिल्म के पहले भाग यानि फुकरे के 36 करोड़ 50 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। फुकरे रिटर्न्स की इस कमाई से एक बात साफ़ हो गई है कि फिल्म को 22 दिसंबर यानि सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर ज़िंदा है की रिलीज़ से पहले कमाई में बढ़ोत्तरी करने का अच्छा मौका है।

     

    उम्मीद की जा रही है कि फुकरे रिटर्न्स इस वीकेंड में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर जग्गा जासूस के 54 करोड़ 16 लाख रूपये और अर्जुन- अनिल कपूर स्टारर मुबारकां के 55 करोड़ 59 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को दूसरे वीकेंड पर पार कर लेगी और इसके बाद फुकरों की अगली नज़र आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार के 63 करोड़ 39 लाख रूपये और इरफ़ान स्टारर हिंदी मीडियम के लाइफ टाइम कलेक्शन 69 करोड़ 59 लाख रूपये पर होगी।

    यह भी पढ़ें:Box Office: फुकरे रिटर्न्स ने मचाया कमाई का गदर, इतने करोड़ पार

    दरअसल फुकरे रिटर्न्स को हिट होने का मौका इस फिल्म के लोकप्रिय किरदारों के साथ सटीक समय पर रिलीज़ होने की वजह से मिला है। फिल्म का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना तो मुश्किल है लेकिन अगर फिल्म 70 करोड़ के आंकड़ें को भी छू लेती है तो बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी।