Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: इस हफ़्ते आलिया भट्ट की राज़ी, पहले दिन इतने करोड़ की उम्मीद

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 13 May 2018 11:58 AM (IST)

    राज़ी आलिया भट्ट के कंधों पर रखी गई ऐसी चुनौती है, जिसे उन्हें अपने हुनर से साबित करना होगा l फिल्म को पहले दिन इतने करोड़ रूपये की कमाई हो सकती है...

    Box Office: इस हफ़्ते आलिया भट्ट की राज़ी, पहले दिन इतने करोड़ की उम्मीद

    मुंबई। जासूसी हमेशा ही फिल्मों का पसंदीदा विषय रहा है। फिर वो चाहे पत्नी या प्रेमिका की जासूसी हो। किसी बड़े गैंगस्टर का पर्दाफाश करने के लिए हो या देश को बचाने के लिए। राज कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक सभी अपने अपने तरीके से बड़े परदे पर ऐसा काम कर चुके हैं और अब देशप्रेम के साथ आलिया भट्ट भी राज़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ़्ते बॉक्स ऑफ़िस पर छोटे और मझोले बजट की तीन फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। नसीरुद्दीन शाह स्टारर होप और हम, करण सिंह ग्रोवर और के के मेनन स्टारर 3 देव और आलिया भट्ट स्टारर राज़ी। जाने माने लेखक-गीतकार गुलज़ार की बेटी मेघना गुलज़ार ने इससे पहले ‘हू तू तू, फ़िलहाल और तलवार जैसी फिल्मों के जरिये अपने सोच और कलात्मकता दिखाई है। राज़ी उनके लिए चुनौती वाला विषय रहा लेकिन कहानी बनी बनाई मिल गई।

    कोड नेम 'राज़ी' 

    फिल्म राज़ी, साल 2008 में आई हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ का एडाप्टेशन है। राज़ी कहानी है 1971 की जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर था। तभी आये एक ‘सीक्रेट कोड’ ने भारतीय सेना के हौसलों को बुलंद कर दिया था। कश्मीर की कॉलेज जाने वाली एक लड़की सहमत(सेहमत) ने ऐसा कर दिखाया था। पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करने निकली वो लड़की अपनी देशभक्ति के लिए जासूस बन जाती है। पाकिस्तान के आर्मी जनरल के लड़के से शादी कर लेती है और उसका मिशन होता है कि वो हर रोज़ भारतीय ख़ुफ़िया तंत्र को पाकिस्तान गतिविधियों की जानकारी पहुंचाये। हरिंदर सिक्का ने उस दौरान हुई एक सच्ची घटना को किताब के पन्नों में कैद किया था और अब मेघना ने कैमरे में। सहमत का वो किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं और उनके पति का किरदार विक्की कौशल।

    करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को प्रचार के खर्च के साथ 30 करोड़ रूपये में बनाया गया है। सेंसर से यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास इस फिल्म की कुछ समय से काफ़ी चर्चा रही है और ट्रेड पंडितों के मुतबिक फिल्म को चार से छह करोड़ रूपये के बीच ओपनिंग मिल सकती है। फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन भी प्रोड्यूस कर रहा है। आलिया भट्ट आज के दौर की अभिनेत्रियों में सबसे बड़ी सेलिंग पॉइंट मानी जाती हैं। हालांकि उनकी फैन फालोविंग इस फिल्म को देखने में रूचि दिखाएगी लेकिन साथ ही माउथ पब्लिसिटी से काफ़ी फ़ायदा होगा। मेघना गुलज़ार की पिछली फिल्म तलवार को पहले दिन तीन करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला था।

    आलिया भट्ट ने अब तक इस तरह की सोलो फिल्म नहीं की है। वरुण धवन के साथ उनकी बद्रीनाथ की दुल्हनिया को पहले दिन 12 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था। डियर ज़िंदगी को आठ करोड़ 75 लाख रूपये और उड़ता पंजाब को 10 करोड़ पांच लाख रूपये।

    राज़ी, आलिया भट्ट के फिल्मी करियर का आर्टिस्टिक प्रोग्रेशन है। कमर्शियल सिनेमा में हीरोइन बन कर उन्होंने अपने को साबित भी किया है और कमाई भी करा कर दी है। हाईवे जैसी फिल्म भी उनके शुरूआती करियर में चुनौती लेकर आई थी जिसे वो बखूबी पर कर गईं। आने वाले समय में ब्रह्मास्त्र, गल्ली ब्वॉय और कलंक जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोडनी है।

    यह भी पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल: ब्लैक रेट्रो लुक में पहुंची कंगना, ऐश 12 को बिखेरेंगी जलवा

    comedy show banner