Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fighter Box Office Day 22: पटरी पर लौटा 'फाइटर' का बिजनेस, वर्क डेज में भी बनाई पकड़, कमा पाएगी 300 करोड़?

    Fighter Box Office Collection Day 22 ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस बीच फिल्म को राहत की सांस मिली। फाइटर ने हाल ही में 200 करोड़ क्लब में एंट्री की। फिल्म को इस माइल स्टोन तक पहुंचने के लिए अपने बिजनेस को पटरी पर लाना पड़ा।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 16 Feb 2024 08:57 AM (IST)
    Hero Image
    पटरी पर लौटा 'फाइटर' का बिजनेस, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Box Office Collection Day 22: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स की फिल्म होते हुए भी फाइटर को संघर्ष करना पड़ा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बिजनेस कई बार डामाडोल हुआ। हालांकि, फाइटर ने मामले को संभालने की पूरी कोशिश की। वहीं, अब फिल्म के बिजनेस को गिरने से बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फाइटर के लिए हॉलीडे होते हुए भी बिजनेस करना आसान नहीं था। ओपनिंग वीकेंड के बाद तो फिल्म के कलेक्शन को कई झटके खाने पड़े।

    यह भी पढ़ें- Fighter Box Office Day 20: 'फाइटर' ने गिरते बिजनेस पर लगाई लगाम, 20वें दिन इतने करोड़ के साथ आगे बढ़ी फिल्म

    200 करोड़ क्लब में हुई एंट्री

    फाइटर हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस बीच फिल्म को राहत की सांस मिली। फाइटर ने हाल ही में 200 करोड़ क्लब में एंट्री की। फिल्म को इस माइल स्टोन तक पहुंचने के लिए अपने बिजनेस को पटरी पर लाना पड़ा।

    क्या 300 करोड़ क्लब में होगी शामिल ?

    फाइटर अब 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है, लेकिन ये मुकाम हासिल करना फिल्म के लिए बेहद मुश्किल है, क्योंकि बिजनेस घटकर बेहद कम हो गया है। आने वाले समय में फाइटर की थिएटर्स से छुट्टी भी हो सकती है, क्योंकि मुकाबले में दूसरी बड़ी फिल्में आ रही है।

    यह भी पढ़ें- Fighter 3 Week Collection: 'फाइटर' ने Box Office पर भरी ऊंची उड़ान, आखिरकार 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

    फाइटर ने ली राहत की सांस

    फाइटर का कलेक्शन रिलीज के बाद से गिरता हुआ नजर आया। अब तो फिल्म रोजना एक करोड़ के करीब ही बिजनेस कर पा रही है, लेकिन ये भी फाइटर के लिए राहत की सांस है, क्योंकि कमाई अभी भी करोड़ों में हो रही है।

    22 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?

    फाइटर के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बिजनेस 1.15 और मंगलवार को 1.10 करोड़ रहा। वहीं, बुधवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ कमाए। गुरुवार की ओर बढ़े, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, कमाई लगभग 1 करोड़ रही। इसके साथ ही रिलीज के 22 दिनों में फाइटर ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 201.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 

    फिल्म की तगड़ी स्टारकास्ट

    फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाए हैं। इनके साथ फिल्म की बाकी स्टारकास्ट में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख भी अहम किरदारों में शामिल हैं। ऋषभ साहनी ने फाइटर में विलेन का किरदार निभाया है। वहीं, सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, जबकि वायकॉम 18 ने प्रोड्यूस किया है।