Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farrey Box Office Day 3: सलमान खान की भांजी अलीजेह की फिल्म 'फर्रे' की ऐसी हालत, 3 दिन में बस कमाए चंद करोड़

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 02:01 PM (IST)

    Farrey Box Office Day 3 Collection सलमान खान की भांजी और अलविरा- अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह का बॉलीवुड में डेब्यू हो चुका है। उन्होंने फिल्म फर्रे से अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया है। समीक्षकों से भरपूर तारीफ पाने वाली फिल्म फर्रे बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है। तीन दिनों में फिल्म फर्रे ने कितनी कमाई की जानिये पूरे आंकड़ें-

    Hero Image
    फर्रे ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कारोबार / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान Farrey Box Office Day 3 Collection: सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'फर्रे' को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। अलविरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह की डेब्यू फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौमेंद्र पढ़ी के निर्देशन में बनी इस मूवी को समीक्षकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। पहले दिन स्लो कमाई के साथ शुरू हुई 'फर्रे' ने वीकेंड तक कितना कारोबार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है, चलिए देखते हैं आंकड़ें-

    तीन दिन में बस इतनी कमाई कर पाई अलीजेह की फिल्म 'फर्रे'

    अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फ्राइडे को लगभग 5 लाख से ओपनिंग की थी। हालांकि, शनिवार को सलमान खान (Salman Khan)की भांजी की फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला और दूसरे दिन मूवी ने लगभग 78 लाख के आसपास की कमाई कर डाली।

    यह भी पढ़ें: Farrey Collection Day 2: 'फर्रे' को मिला शनिवार का फायदा, अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

    अब Farrey की तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को फिल्म का बिजनेस बढ़ने की बजाय काफी घट गया और मूवी ने संडे को सिंगल डे पर करीबन 9 लाख रुपए की कमाई की। वीकेंड पर फिल्म की टोटल कमाई अब तक 2.18 करोड़ के आसपास पहुंची है।

    क्या मामा सलमान की टाइगर 3 पड़ी फर्रे पर भारी?

    सलमान खान की टाइगर 3 अलीजेह अग्निहोत्री की 'फर्रे' से 12 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, इस फिल्म का कलेक्शन अन्य फिल्मों के साथ-साथ उनकी भांजी की फिल्म पर भी पड़ा। क्योंकि थिएटर में 'फर्रे' को कम ऑडियंस मिली, जिसकी वजह से फिल्म की कमाई कम हुई।

    View this post on Instagram

    A post shared by ali (@alizehagnihotri)

    फर्रे को 26 नवंबर को थिएटर में टोटल 12.59% की ऑक्यूपेंसी ही मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मॉर्निंग शोज तो काफी धीमे रहे, लेकिन इवनिंग और नाइट के शोज में उछाल आया। अलीजेह की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' एनिमल की रिलीज से पहले क्या कमाल कर सकेगी या नहीं, इसका इंतजार आपके साथ-साथ हमें भी है।

    यह भी पढ़ें: Farrey BO Collection Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर Alizeh Agnihotri की 'फर्रे' का हुआ ये हाल, किया इतना बिजनेस