Dunki Worldwide Collection: 500 करोड़ की तरफ तेजी से दौड़ी 'डंकी', 21 दिन में वर्ल्डवाइड छूआ ये आंकड़ा
Dunki Worldwide Collection Report फिल्म डंकी का कमाई की रफ्तार दिन प्रतिदिन स्लो होती जा रही है। लेकिन शाह रुख खान की ये फिल्म दुनियाभर में कलेक्शन के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है। रिलीज के 21 दिन बाद भी वर्ल्डवाइड कमाई में डंकी का दबदबा बना हुआ है। जिसका अंदाजा आप इस फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़ों के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Gross Worldwide Collection: शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज के तीन सप्ताह का सफर कर तुकी है। इन तीन वीक में 'डंकी' की कमाई का सिलसिला काफी शानदार तरीके से चला है। हालांकि पहले दो हफ्तों के बाद मौजूदा समय में दुनियाभर में फिल्म की कमाई का स्तर काफी नीचे आया है।
इस बीच 'डंकी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 21वें दिन तक शाह रुख खान की 'डंकी' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितने करोड़ तक पहुंच गया है।
हार को मानने को तैयार नहीं 'डंकी'
रिलीज के तीसरे सप्ताह में एंट्री के साथ ही शाह रुख खान की 'डंकी' की कमाई की रफ्तार भारत के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी कम होने लगी है। हालांकि इसके बावजूद 'डंकी' ने धीरे-धीरे सही पर दुनियाभर में शानदार तरीके से काराबोर कर के दिखाया है।
ऐसे में गौर करें 'डंकी' के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो मेकर्स की तरफ से इस मामले की ताजा जानकारी दी गई है।, जिसके आधार पल शाह रुख खान की 'डंकी' ने रिलीज के 21 दिन के अंदर इंटरनेशनल मार्केट में 452.87 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन कर दिखाया है।
कमाई के इन नंबर्स को देखते हुए ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये मूवी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 500 करोड़ के कल्ब में भी एंट्री ले सकती है। हालांकि किंग खान की इस फिल्म के लिए आगे का सफर आसान नहीं होने वाला है।
तीन सप्ताह में वर्ल्डवाइड ऐसे रहा 'डंकी' का सफर
सप्ताह | वर्ल्डवाइड कलेक्शन |
पहला वीक | 283.13 करोड़ |
दूसरा वीक | 126.76 करोड़ |
तीसरा वीक | 42.98 करोड़ |
कुल | 452.87 करोड़* |
इन फिल्मों की रिलीज से 'डंकी' पर पड़ेगा असर
आने वाली 12 जनवरी को कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सिर्फ इतना ही नहीं साउथ सुपरपस्टार महेश बाबू भी 'गुंटूर कारम' के जरिए इसी दिन बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि इन दोनों फिल्मों की रिलीज से शाह रुख खान की 'डंकी' की कमाई पर असर पड़ता दिख सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।