Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dune Part Two Box Office Day 3: बॉलीवुड पर भारी पड़ी टिमोथी-जेंडाया की ड्यून 2, बस 3 दिनों में कमा लिए करोड़ों

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 05:21 PM (IST)

    शुक्रवार को किरण राव की फिल्म लापता लेडीज के साथ हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 2 (Dune Part Two) रिलीज हुई है जो बॉलीवुड पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। इन दो फिल्मों के अलावा यामी गौतम की आर्टिकल 370 पहले ही टक्कर देने के लिए बैठी हुई है। हालांकि ड्यून 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर लिया।

    Hero Image
    बॉलीवुड पर भारी पड़ी टिमोथी-जेंडाया की ड्यून 2, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर बीते शुक्रवार कई फिल्में मुकाबले में उतरी। इनमें हिंदी के साथ- साथ हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हुई। टिमोथी चेलमेट और जेंडाया स्टारर ड्यून पार्ट 2 (Dune Part Two Box Office Collection Day 3) ने शुक्रवार को दुनियाभर के थिएटर्स में दस्तक दी, जो बॉलीवुड पर भारी पड़ती हुई नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यून 2 के साथ 1 मार्च को किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज भी रिलीज हुई। जबकि यामी गौतम की आर्टिकल 370 पहले ही टक्कर देने के लिए बॉक्स ऑफिस पर बैठी हुई थी।

    यह भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में Salman Khan ने बॉडीगार्ड शेरा के साथ की जमकर मस्ती, दूल्हे राजा अनंत की इस हरकत पर छूटी हंसी

    बॉलीवुड पर भारी ड्यून 2

    ड्यून 2 बॉक्स ऑफिस पर लापता लेडीज को पछाड़कर आगे निकल गई। वहीं, आर्टिकल 370 से बराबरी का मुकाबला हुआ। हालांकि, यामी गौतम की फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई था। फिर भी हालिया वीकेंड की बात करें, तो ड्यून 2 बॉलीवुड पर भारी पड़ते हुए नजर आई।

    ओपनिंग रही छप्परफाड़

    ड्यून 2 ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ (अंग्रेजी- ₹2.5 करोड़, हिंदी- ₹25 लाख) के साथ खाता खोला। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 3.80 करोड़ (अंग्रेजी- ₹3.35 करोड़, हिंदी- ₹45 लाख) कमाए। इसके बाद रविवार को बिजनेस में उछाल आया।

    तीनों दिनों में ड्यून 2 का बिजनेस

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ड्यून 2 ने 3 मार्च को 4.05 (अंग्रेजी- ₹3.50 करोड़, हिंदी- ₹55 लाख) करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। हॉलीवुड फिल्म के लिए हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ये अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Rihanna ने Janhvi Kapoor पर लुटाया प्यार, अंबानी की पार्टी से वायरल हुए 'झिंगाट' वीडियो पर किया ये कमेंट

    आर्टिकल 370 ने दी टक्कर

    आर्टिकल 370 के वीकेंड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने शुक्रवार को 3 करोड़ और शनिवार को 5.50 करोड़ कमाए। वहीं, रविवार को कलेक्शन 6.75 करोड़ पहुंच गया। इसके साथ ही तीन दिनों में आर्टिकल 370 ने 14.80 लाख का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 50.85 करोड़ कमा लिए है।

    धराशायी हुई लापता लेडीज

    लापता लेडीज की बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डालें, तो फिल्म ने ओपनिंग 75 लाख के साथ की। शनिवार को 1.45 करोड़ और रविवार को 1.70 करोड़ कमाए। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर लापता लेडीज ने 3.90 करोड़ की कमाई की, जो ड्यून 2 के मुकाबले काफी कम है, जबकि दोनों फिल्में साथ में रिलीज हुई हैं।