Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 Collection Day 50: अजय देवगन की 'दृश्यम 2' कर रही धुंआधार कलेक्शन, 50 दिन में कमाए इतने करोड़

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 11:26 AM (IST)

    Drishyam 2 Box Office Collection Day 50 अजय देवगन की दृश्यम 2 अभी भी सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं और इसके कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है।

    Hero Image
    Drishyam 2 Box Office Collection Day 50

    नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Box Office Collection Day 50: अजय देवगन की 'दृश्यम 2'  बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो चुके हैं और इतने दिनों में इसने धमाकेदार प्रदर्शन करके साबित कर दिया है कि सिनेमाघरों में सिर्फ और सिर्फ दमदार स्क्रिप्ट वर्क करती है। 18 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म के आगे कोई भी दूसरी मूवी टिक नहीं पाई, चाहे वरुण धवन की 'भेड़िया' हो या रोहित शेट्टी की 'सर्कस'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दृश्यम 2 का चला जादू

    'दृश्यम 2' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म अभी हिंदी में रिलीज नहीं हुई है और अन्य भाषा में भी इसे देखने के लिए आपको जेब ढीली करनी होगी यानी ये अभी रेंटल है और 26 जनवरी तक इसके फ्री स्ट्रीमिंग की उम्मीद की जा रही है। हालांकि ओटीटी पर आने के बावजूद इसे लोग सिनेमाघर में देखना पसंद कर रहे है। इसकी कमाई बदस्तूर जारी है।

    50 दिन में की इतनी कमाई

    बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' ने रिलीज को 50 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन ही साबित कर दिया था कि ये लंबी रेस का घोड़ा होगी और ऐसा हुआ भी। 'दृश्यम 2' ने अब तक 7 हफ्तों में 236.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आने वाले दिनों में इसके 240  करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 330 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    ये रहे आंकड़े

    पहले हफ्ते- 104.66 करोड़ रुपये

    दूसरे हफ्ते- 58.82 करोड़ रुपये

    तीसरे हफ्ते- 32.82 करोड़ रुपये

    चौथे हफ्ते- 19.40 करोड़ रुपये

    पांचवे हफ्ते- 8.98 करोड़ रुपये

    छठे हफ्ते- 6.02 करोड़ रुपये

    सातवें हफ्ते- 6.05 करोड़ रुपये

    कुल हफ्ते- 236.75 करोड़ रुपये

    अभी बाकी है उम्मीद

    बता दें कि इस जनवरी महीने की सबसे बड़ी रिलीज शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान है, जो कि 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। तब तक दृश्यम 2 के लिए मैदान खाली है और इसकी कमाई बढ़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है।  

    ये भी पढ़ें

    Deepika Singh: 'संध्या बींदणी' दीपिका सिंह ने बेशरम रंग पर दिखाए बोल्ड मूव्स, लोग बोले- भाबो को पता चलेगा तो

    Bigg Boss 16: सलमान खान ने की तारीफ तो रो पड़े अब्दु रोजिक, बताया- घर में चूल्हा जले इसलिए बाजार में गाते थे