Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 Box Office Day 32: अवतार के आगे झुकने को मजबूर हुई दृश्यम 2, सोमवार को एकदम से धड़ाम हुआ कलेक्शन

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 10:15 AM (IST)

    Drishyam 2 Box Office Collection Day 32 वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में दृश्यम 2 ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को मात दी है। यह अजय देवगन की तीसरी फिल्म है जिसने दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

    Hero Image
    Drishyam 2 Box Office Collection Day 32: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Box Office Collection Day 32: पूरे एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद आखिरकार अजय देवगन की दृश्यम 2 की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। इस वक्त फिल्म हॉलीवुड की अवतार 2 से मुकाबला कर रही है, जो पिछले शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। दृश्यम 2 ने रविवार को गिरते-पड़ते ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया था, लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म एकदम से धड़ाम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दृश्यम 2 ने कई फिल्मों को छोड़ा पीछे

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में दृश्यम 2 ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को मात दी है। यह अजय देवगन की तीसरी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। दृश्यम 2 से पहले गोलमाल अगेन और तान्हाजी ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दृश्यम 2 ने ओपनिंग डे पर ही 15 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था। वहीं, पहले वीकेंड पर फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

    सोमवार को दृश्यम 2 ने कमाए इतने करोड़

    बीते हफ्ते की बात करें तो दृश्यम 2 ने शुक्रवार को 1.07 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, शनिवार को 2.02 करोड़  और रविवारो को कमाई 2.56 करोड़ रही, जबकि सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में एकदम से गिरावट देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दृश्यम 2 का देशभर में नेट कलेक्शन  90 लाख रुपये कहा। इसके साथ ही दृश्यम 2 की कमाई अब तक के निचले स्तर पहुंच गई है। 32वें दिन के आंकड़े सामने आने के बाद फिल्म का लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 222.25 करोड़ हो गया है। दृश्यम 2 का अब तक का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

    • पहला दिन-   Rs. 15.38 करोड़
    • दूसरा दिन-   Rs. 21.59 करोड़
    • तीसरा दिन-  Rs. 27.17 करोड़
    • चौथा दिन-    Rs. 11.87 करोड़
    • पांचवां दिन-  Rs. 10.48 करोड़
    • छठवां दिन-  Rs. 9.55 करोड़
    • सातवां दिन- Rs. 8.62 करोड़
    • आठवां दिन- Rs. 7.87 करोड़
    • नौवां दिन-    Rs. 14.05 करोड़
    • दसवां दिन-   Rs. 17.32 करोड़
    • ग्यारहवां दिन-Rs.1.47 करोड़
    • बारहवां दिन- Rs. 5.44 करोड़
    • तेरहवां दिन-  Rs.  5.15 करोड़
    • चौदहवां दिन- Rs. 4.31 करोड़
    • पंद्रहवां दिन-  Rs. 4.45 करोड़
    • सोलहवां दिन-Rs.8.45 करोड़
    • सत्रहवां दिन-  Rs. 10.39 करोड़
    • अठारहवां दिन-Rs. 3.05 करोड़
    • उन्नीसवां दिन-  Rs. 2.53 करोड़
    • बीसवां दिन-    Rs.2.11 करोड़
    • इक्कीसवां दिन-Rs.1.84 करोड़
    • बाइसवां दिन-  Rs. 2.62 करोड़
    • तेइसवां दिन-   Rs. 4.67 करोड़
    • चौबीसवां दिन- Rs. 6.16 करोड़
    • पच्चीसवां दिन- Rs. 1.61 करोड़
    • छब्बीसवां दिन- Rs.1.57 करोड़
    • सत्ताइसवां दिन-Rs.1.43 करोड़
    • अठ्ठाइसवां दिन-Rs.1.45 करोड़
    • उन्नतीसवां दिन-Rs.1.07 करोड़
    • तीसवां दिन-     Rs.2.02 करोड़
    • इकत्तीसवां दिन-Rs.2.60 करोड़
    • बत्तीसवां दिन- Rs.0.90 करोड़

    दृश्यम 2 का लाइफटाइम कलेक्शन~ Rs. 222.25 करोड़