Dobaaraa box office collection day 3: खराब ओपनिंग के बाद 'दोबारा' ने पकड़ी रफ्तार, वीकेंड पर इतना रहा कलेक्शन
Dobaaraa box office collection Day 3 तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी। उम्मीद की जा रही थी कि सिनेमाघरों में इनकी फिल्म डब्बा गोल हो जाएगी पर ऐसा हुआ नहीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Dobaaraa box office collection day 3: तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म ने जैसी ओपनिंग की थी उसे देखकर लगा था कि ये जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर डिब्बा गोल होने वाली है। पर इसके बाद दोबारा के प्रदर्शन में थोड़ा सुधार आया। हालांकि अनुराग कश्यप की ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही जिसकी एक बड़ी वजह रिलीज के चंद दिनों पहले ही इसका विवादों में आना रहा।
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने दोबारा की रिलीज से पहले ही लोगों से अपील की कि उन्हें भी सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जाए। उनका कहना था कि वो लोग भी लाल सिंह चड्ढा और पठान की लीग में शामिल होना चाहते हैं और चाहते हैं कि ट्विटर पर #BoycottDobaaraa ट्रेंड हो। ऐसा हुआ भी, सोशल मीडिया पर आखिरी वक्त में दोबारा का बायकॉट शुरू हो गया। इसी कारण फिल्म ने पहले दिन 72 लाख की ही बिजनेस किया था। लोगों ने इसे लेकर भी तापसी और अनुराग को घेरना शुरू कर दिया था।
#DoBaaraa has a lacklustre opening weekend... Did witness an upward trend, but the jump - so essential after a low starting point - was missing... Fri 72 lacs [#Janmashtami], Sat 1.02 cr, Sun 1.24 cr. Total: ₹ 2.98 cr. #India biz. pic.twitter.com/qnF7Apuhj5
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2022
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, तापसी की दोबारा का कुल वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.98 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म ने पहले दिन 72 लाख रुपये कमाए जबकि शनिवार और रविवार को 1.02 करोड़ और 1.24 करोड़ रुपये की कमाई की। इस ट्रेंड को देखकर अंदाजा लगाना आसान है कि फिल्म ने पहले दिन के बाद दो दिन बेहतर कमाई की है। इसका ग्राफ बढ़ा है जबकि टिकट खिड़की पर इसकी टक्कर लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन से थी।
सोशल मीडिया पर इन बायकॉट ट्रेंड के बारे में पूछे जाने पर अनुराग कश्यप ने पिंकविला से कहा, 'मुझे इसकी आदत है। यह उन लोगों को प्रभावित करता है जिनकी फिल्में 100 करोड़ रुपये से अधिक करती हैं। मेरी फिल्में 32 करोड़ रुपये से आगे भी नहीं गई हैं। मेरे लिए, यह है कुछ भी नया नहीं है। ट्विटर के शुरू होने के समय से मेरा बायकॉट किया गया है"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।