Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office: भारत बंद के दिन भी रहा ये बाग़ी बेकाबू, इतने करोड़ हुई कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Apr 2018 11:58 AM (IST)

    बाग़ी 2 का सप्ताह के सामान्य दिनों में 100 करोड़ तक पहुंचना तय माना जा रहा है।

    Box Office: भारत बंद के दिन भी रहा ये बाग़ी बेकाबू, इतने करोड़ हुई कमाई

    मुंबई। टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाग़ी ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा और फिल्म की कमाई 85 करोड़ पार हो गई है।

    एस सी/एस टी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुलाये गए भारत बंद के तहत देश के कई हिस्सों में सोमवार को जबरदस्त हिंसा हुई। आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसक प्रदर्शन के बीच 11 लोगों की मौत भी हो गई। इस कारण देश के कई हिस्सों में लोग सिनेमाघर तक नहीं पहुंचे। फिर भी अहमद खान के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बाग़ी 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के चौथे दिन 12 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया। बाग़ी 2 ने 25 करोड़ 10 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी ऐसे में वीकेंड ख़त्म होने के बाद फिल्म को 13 करोड़ रूपये यानि 50 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज़ करनी पड़ी है। फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब 85 करोड़ 20 लाख रूपये हो गया है। बाग़ी 2 का सप्ताह के सामान्य दिनों में 100 करोड़ तक पहुंचना तय माना जा रहा है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 73 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर रही बाग़ी 2 पहले वीकेंड के बाद अब कलेक्शन के मामले में सेकेंड हाईएस्ट वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म बन चुकी है। पहले नंबर पर संजय लीला भंसाली की पद्मावत है, जिसने तीन भाषाओं को मिला कर पेड प्रीव्यू और एक्सटेनडेड वीकेंड के साथ पांच दिनों में 114 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    साल 1990 में सलमान खान की फिल्म बागी आई थी, जिसका इस बाग़ी सीरीज़ से कोई लेना देना नहीं है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने 2016 में टाइगर श्रॉफ को लेकर बाग़ी बनाई गई। साबिर खान ने उस फिल्म का निर्देशन किया था। तब बागी टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं। दो साल बाद बाग़ी का दूसरा भाग रिलीज़ हुआ जिसमें रॉनी सिंह यानि टाइगर श्रॉफ को सिया खुराना (श्रद्धा कपूर) की जगह नेहा (दिशा पटानी) से प्यार हो गया है। साबिर खान की जगह अहमद खान निर्देशन बने हैं और साथ में फिल्म में रणदीप हुडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर भी अहम् रोल में हैं । फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ के आसपास है और इसे देश-दुनिया में 4000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया।

    यह भी पढ़ें: ‘अप्रैल फूल’ डे के दिन टाइगर ने महकाई Box Office की बगिया और बाग़ी 2 की कमाई...