Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crew Day 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'क्रू' की बल्ले-बल्ले, दूसरे दिन बुलैट ट्रेन की स्पीड से कर डाली कमाई

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 10:57 PM (IST)

    Crew Day 2 Box Office Collection इन दिनों लेटेस्ट रिलीज के तौर पर करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। शानदार ओपनिंग हासिल करने के बाद रिलीज के दूसरे दिन भी क्रू ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन क्या रहा है।

    Hero Image
    दूसरे दिन क्रू ने किया शानदार कारोबार (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Crew Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म शैतान से एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर बहार आ गई है। इसी सिलसिले को हालिया रिलीज क्रू ने भी जारी रखा। ओपनिंग डे पर डबल डिजिट से खाता खोलने वाले करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू और कृति सेनन की क्रू इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच क्रू के रिलीज के दूसने दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा डिटेल्स सामने आ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस कॉमेडी फिल्म ने आज कितने करोड़ का कारोबार किया है। 

    पहले शनिवार क्रू ने किया कमाल 

    जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो उसकी कमाई के लिए वीकेंड यानी शनिवार और रविवार का दिन बेहद अहम जाता है। ये स्थिति में और अधिक कारगार हो जाता है कि जब फिल्म का ओपनिंग वीकेंड हो। रिलीज के पहले दिन धमाकेदार कमाई करने वाली क्रू ने दूसरे दिन भी अपनी बेहतरीन लय का बरकरार रखा है और एक बार फिर से डबल डिजिट में कलेक्शन कर हर किसी को सरप्राइज किया है। 

    सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के आधार पर पहले शनिवार को करीना कपूर और तब्बू की इस मूवी ने करीब 11 करोड़ का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। फर्स्ट डे की तुलना में दूसरे दिन करीब 2 करोड़ की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि क्रू एक बजट वाली फिल्म है और उसके लिए ये कमाई काफी असरदार मानी जा रही है। 

    क्रू की कमाई का ग्राफ

           दिन        कलेक्शन
       पहला दिन       10.28 करोड़
        दूसरा दिन       11 करोड़
        कुल       22.28 करोड़

    40 करोड़ पर क्रू की नजर 

    पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद क्रू की नजर ओपनिंग वीकेंड पर 40 करोड़ का आंकड़ा छूने पर रहेगी। मजेदार कहानी वाली इस फिल्म के लिए ये आंकड़ा फिलहाल ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Godzilla x Kong Day 1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'गॉडजिला और कॉन्ग' की दहाड़, Shaitaan-क्रू पहले ही दिन हुईं ढेर