Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crew Box Office Collection Day 2: थिएटर्स में 'क्रू' की दहाड़, दूसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई पार किया ये आंकड़ा

    एक्ता कपूर के प्रोडक्शन में बनकर तैयार हुई फिल्म क्रू ने सॉलिड नंबर्स के साथ ओपनिंग ली। करीना कपूर खान तब्बू और कृति सेनन स्टारर इस मूवी की स्टोरी के साथ ही गानों का रीक्रिएशन भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म एयर होस्टेस की लाइफ को दिखाती है जिसमें इमोशन के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का कूट-कूट कर भरा है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 31 Mar 2024 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Crew Day 2 Box Office Collection: करीना कपूर (Kareena Kapoor), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) की न्यू रिलीज फिल्म 'क्रू' पर्दे पर रिलीज होती ही छा गई है। एयर होस्टेस के रूप में इन तीनों एक्ट्रेस की तिगड़ी ने ऑडियंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मैसिव ओपनिंग ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस ने दिखाई 'क्रू' को हरी झंडी

    'क्रू' फिल्म को लेकर तब से ही लोगों में एक्साइटमेंट था, जब से इसका टीजर रिलीज किया गया था। इसके बाद ट्रेलर ने ऐसा समां बांधा कि फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पाए। बहरहाल, 29 मार्च को थिएटर्स में एंट्री ले चुकी इस फिल्म को ऑडियंस ने हरी झंडी दिखाई है। किसी को करीना के एक्सप्रेशन पसंद आए, तो किसी को तब्बू का नटखट और चुलबुला अंदाज।

    दूसरे दिन तोड़ा वर्ल्डवाइड कलेक्शन का ओपनिंग रिकॉर्ड

    'क्रू' किसी और फिल्म को टक्कर दे न दे, लेकिन अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ती जरूर नजर आ रही है। डोमेस्टिक फ्रंट पर फिल्म ने 10.28 करोड़ से खाता खोला था। अब सामने आई फाइनल आंकड़ों में फिल्म ने दूसरे दिन कमाई के मामले में छलांग लगाई है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 'क्रू' का सेकंड डे कलेक्शन 10.87 करोड़ है।  

    कलेक्शन डे कलेक्शन अमाउंट (करोड़ में)
    पहला दिन 10.28 
    दूसरा दिन 10.87
    टोटल 21.15

    रविवार को पार करेगी 30 करोड़?

    'क्रू' को लेकर लोगों में दीवानगी देखने को मिल रही है। जिस रफ्तार से मूवी ने दो दिन में कलेक्शन किया है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि रविवार को फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

    क्या है कहानी?

    क्रू फिल्म की कहानी जैस्मिन (करीना कपूर), दिव्या राणा (कृति सेनन) और गीता (तब्बू) के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी लो सैलरी और उसमें भी होने वाली कटौती से परेशान हैं। तीनों कोहीनूर एयरलाइंस के लिए काम करती हैं। पैसे की लालच में एक दिन तीनों सोने के इललीगल कारोबार में हाथ आजमाती हैं। ये सब एयरलाइन में उनके सीनियर के साथ मिलकर ही वह करती हैं। इससे वह ढेर सारा पैसा कमाना और लग्जरी लाइफस्टाइल जीना शुरू कर देती हैं।

    कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब चोरी पकड़ी जाती है। यहां एंट्री होती है कस्टम ड्यूटी ऑफिसर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की। कृति के साथ इनके रोमांटिक एंगल के साथ ही तीनों की करतूतों का भंडाफोड़ भी होता है। लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब कंपनी के सीईओ विजय वाल्या की एंट्री होती है। ये फिल्म कहीं न कहीं विजय माल्या (Vijay Malya) को टारगेट करती है।

    यह भी पढ़ें: Crew Worldwide Collection: दुनियाभर में 'क्रू' का राज, पहले दिन कमाई से रचा इतिहास, आलिया भट्ट की फिल्म भी फेल