Move to Jagran APP

Movie Ticket Price: मल्टीप्लेक्सेज में आज मनाया जा रहा सिनेमा लवर्स डे, 99 रुपये में देखिए कोई भी फिल्म

Movie Ticket Price on 20th January Friday पिछले साल मल्टीप्लेक्सेज ने नेशनल सिनेमा डे मनाया था जिसके तहत टिकटों की कीमत 75 रुपये कर दी गयी थी। 20 जनवरी को एक बार दर्शकों के पास घटी कीमत में फिल्में देखने का मौका है। (Photo- Film Team)

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Wed, 18 Jan 2023 01:01 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2023 08:57 AM (IST)
Cinema Lover Day Avatar The Way Of Water at 99. Photo- Film PR

नई दिल्ली, जेएनएन। Movie Ticket Price Today on 20th January, 2023: 2022 में हुए नेशनल सिनेमा डे की तर्ज पर सिनेमाघरों में आज (20 जनवरी) को सिनेमा लवर्स डे मनाया जा रहा है, जिसके चलते देशभर में मल्टीप्लेक्सेज ने टिकटों के दाम घटा दिये हैं। आज किसी भी फिल्म के किसी भी शो का टिकट 99 रुपये में खरीदा जा सकता है। देश के प्रमुख मल्टीप्लेक्सेज ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी।

loksabha election banner

सिनेमाघरों में फिलहाल अवतार द वे ऑफ वाटर और दृश्यम समेत कई फिल्में चल रही हैं। हालांकि, 20 जनवरी को कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। द कश्मीर फाइल्स दोबारा उतारी गयी है। वहीं, तेलुगु फिल्म अखंडा का हिंदी डब वर्जन रिलीज किया गया है।

एक दिन के लिए ही ये ऑफर

इस संबंध में जो जानकारी पोस्ट की गयी है, उसके मुताबिक, 99 रुपये का ऑफर रिक्लाइनर्स, आइमैक्स, 4डएक्स और इसके जैसे फॉरमैट्स पर नहीं मिलेगा। साथ ही, ऑफर सिर्फ 20 जनवरी के लिए ही उपलब्ध है। यह भी बताया गया है कि यह ऑफर चुनिंदा शहरों में ही दिया जाएगा।

इसकी ज्यादा जानकारी पीवीआर की वेबसाइट पर ऑफर सिलेक्ट करके ली जा सकती है। तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में 100 रुपये प्लस जीएसटी के साथ टिकट मिलेगा। वहीं, तेलंगाना में 112 रुपये प्लस जीएसटी चुकाने होंगे।

पिछले साल सितम्बर में मल्टीप्लेक्सेज ने नेशनल सिनेमा डे मनाया था, जिसमें टिकटों की कीमत 75 रुपये कर दी गयी थी। कोरोना वायरस पैनडेमिक के कारण सिनेमाघरों में आयी मंदी से निपटने और लोगों को थिएटर्स तक आने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से यह दिवस मनाया गया था, जो काफी सफल रहा था। लाखों की संख्या में लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखी थीं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बताया था कि 65 लाख से अधिक लोगों ने नेशनल सिनेमा डे पर सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखी थी।

कितनी होगी एक टिकट की कीमत?

बुक माइ शो वेबसाइट के मुताबिक, अगर दिल्ली में 20 जनवरी का टिकट बुक करते हैं तो प्राइम सीट कैटेगरी में एक टिकट का दाम 121.42 रुपये आ रहा है। इसमें 22.42 रुपये कन्विनिएंस फीस है। इस फीस में 18 फीसदी जीएसटी भी शामिल है। वहीं, मुंबई जीएसटी मिलाकर एक टिकट की कीमत 110.68 रुपये बन रही है।

ऑफर में देख सकते हैं ये फिल्में

सिनेमाघरों में 20 जनवरी को कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। 2021 में आयी तेलुगु फिल्म अखंडा का हिंदी डब वर्जन जरूर उतारा जा रहा है। इसके अलावा अवतार द वे ऑफ वाटर देखने का भी ये बेहतरीन मौका है। 

अवतार 2 के अलावा कुत्ते, दृश्यम 2, वारिसु हिंदी, वाल्टेयर वीरय्या हिंदी, अंग्रेजी फिल्म मेगन और प्लेन, द कश्मीर फाइल्स, भेड़िया, ऊंचाई अभी भी सिनेमाघरों में चल रही हैं। इन फिल्मों को 99 रुपये के ऑफर में देखा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.