Captain Miller Collection Day 10: 'कैप्टन मिलर' को छुट्टी का फायदा, रविवार को धनुष की मूवी ने कमाए इतने करोड़
Captain Miller Collection Day 10 बॉक्स ऑफिस पर धनुष की मूवी कैप्टन मिलर ने ठीकठाक कलेक्शन कर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। फिल्म के कलेक्शन ग्राफ से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी लोगों को पसंद आ रही है। इंडियन कलेक्शन के साथ ही कैप्टन मिलर ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी धाक जमाए हई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। उनकी मूवीज में स्टोरी लाइन के साथ ही बाकी चीजों के लिए की गई क्रिएटिविटी भी पसंद की जाती है। इस मकर संक्रांति उनकी मूवी 'कैप्टन मिलर' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली। वहीं, फिल्म के कलेक्शन ग्राफ में कुछ उतार चढ़ाव भी देखने को मिला। हालांकि, टिकट विंडो पर इस मूवी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।
कॉम्पटीशन में बनी है 'कैप्टन मिलर'
'कैप्टन मिलर' को महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', विजय सेतुपती की 'मैरी क्रिसमस', रकुल प्रीत सिंह की 'अयलान' और तेजा सज्जा की 'हनु मैन' के साथ रिलीज किया गया। बाकी फिल्में अपने लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। इन सबके बीच अरुण माथेश्वरन की डायरेक्ट की गई फिल्म 'कैप्टन मिलर' ने अच्छी पकड़ बनाई है। फिल्म आधा शतक बनाने के बेहद करीब है।
फिल्म ने कर डाली इतनी कमाई
धनुष की फिल्म के छुट्टी का फायदा मिलते दिखा है। शुक्रवार तक लाख में कमाई करने के बाद फिल्म ने शनिवार को एक करोड़ की कमाई की। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को भी फिल्म इतना ही कमा पाई। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को फिल्म के कलेक्शन में कोई बदलाव नहीं है। 'कैप्टन मिलर' की सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा से हो रही है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 43.47 करोड़ हो गया है।
वर्ल्डवाइड कर लिया इतना कलेक्शन
ये फिल्म डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी मोटे नोट छाप रही है। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर फिल्म ने 95.19 करोड़ तक की कमाई कर डाली है। इस कलेक्शन को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि आज या कल में फिल्म में 100 करोड़ कमा लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।