Box Office: बायकॉट ट्रेंड के बावजूद बॉलीवुड की इन फिल्मों ने किया कमाल, बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार
Box Office 2022 साल 2022 में बॉलीवुड फिल्मों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस साल लाल सिंह चड्ढा से लेकर रक्षाबंधन कई फिल्में बायकॉट ट्रेंड की चपेट में आई। हालांकि इसके बावजूद कई ऐसी हिंदी फिल्में रहीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमा लिए।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Films Cross 100 Crore Mark: हिंदी सिनेमा के लिए साल 2022 काफी चुनौती भरा रहा है। इस साल लाल सिंह चड्ढा से लेकर रक्षाबंधन और शमशेरा जैसी कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इन बड़े बजट की फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स एक लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटें। बड़े-बड़े कई सुपरस्टार एक्टर्स को अपने पुराने बयानो की मार झेलनी पड़ी और सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया, जिसका असर साफ तौर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिला। हालांकि बायकॉट ट्रेंड के और चुनौती भरे समय के बावजूद भी ऐसी कई हिंदी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। तो चलिए बिना देरी किए देखते हैं 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की लिस्ट।
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 2017 में अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और पांच साल बाद इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया। हालांकि जिस दौरान इस फिल्म का ट्रेलर आया उस समय ही आलिया और रणबीर के कुछ पुराने वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। जिसकी वजह से लोगों ने ट्विटर पर ब्रह्मास्त्र को लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया। हर किसी को यही लग रहा था कि रणबीर और आलिया की इस फिल्म का हाल भी आमिर की लाल सिंह चड्ढा की तरह ही होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा पार करते हुए लाइफटाइम 257 करोड़ और वर्ल्डवाइड 418 करोड़ के लगभग कमाई की।
.jpg)
गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट के लिए साल 2022 काफी अच्छा साबित हुआ है। उनकी बैक टू बैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं। इस साल उन्होंने ब्रह्मास्त्र, डार्लिंग्स और गंगूबाई जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। जब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज हुआ, उस दौरान फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। एक तरफ जहां मेकर्स पर गंगूबाई की गलत छवि दिखाने का आरोप लगा, तो वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके फैंस जो हिंदी फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड चला रहे थे उसमें आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी भी फंस गई। कई विरोधों का सामना करने के बावजूद भी ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 132 करोड़ कमाने में सफल रही।

भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' उस समय रिलीज हुई थी जब बायकॉट ट्रेंड एकदम अपने पीक पर था। बच्चन पांडे सहित कई बड़ी हिंदी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया झेलनी पड़ रही थी। गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर के बाद कार्तिक आर्यन की ही 'भूल भुलैया-2' फिल्म ऐसी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया। लोगों ने न तो कार्तिक को बायकॉट किया और न ही सोशल मीडिया उनकी फिल्म के खिलाफ कोई ट्रेंड चलाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 184 करोड़ का बिजनेस किया था।

द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के दो अलग-अलग नजरिए देखने को मिले। एक जो इस फिल्म को सपोर्ट कर रहा था जिनका मानना था कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों के हालातों को बहुत ही अच्छी तरह से फिल्म में दर्शाया गया है और दूसरी तरफ वह लोग जो इस फिल्म के सब्जेक्ट पर ही सवाल उठा रहे थे। इन सबके बावजूद मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 252.25 करोड़ का बिजनेस करने में सफल हुई।
.jpg)
आरआरआर
एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार फैंस को बड़े परदे पर देखने को मिली। हालांकि इस फिल्म को लेकर भी काफी बवाल मचा था। दरअसल कर्नाटक में सिनेमा प्रेमियों ने इस फिल्म को बायकॉट करने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चलाया था। 25 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था। कुछ लोग इस बात को लेकर मेकर्स से खफा थे कि कर्नाटक में इस फिल्म को कुछ ही स्टेट में रिलीज किया गया। बायकॉट ट्रेंड के बावजूद इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1, 200 करोड़ का बिजनेस किया।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।