Brahmastra Box Office Collection: रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' ने किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, पहले वीकेंड में की शानदार कमाई
Brahmastra Box Office Collection Day 1 ब्रह्मास्त्र को देशभर में कुल 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जबकि विदेशों में इस फिल्म को 3894 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं। ब्रह्मास्त्र को हिन्दी के साथ-साथ तेलुगु तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म लगातार तीन दिनों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रविवार को तो इसके कलेक्शन में और भी इजाफा हुआ। इसके साथ ही अयान मुखर्जी की यह फिल्म सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 150 करोड़ करोड़ का आंकड़ा छूने वाली हैं। ब्रह्मास्त्र, रणबीर कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है, इससे पहले यह रिकॉर्ड संजू के नाम था।
रणबीर के लिए लकी हैं आलिया
रणबीर कपूर की पिछली फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इस बार आलिया भट्ट उनके लिए लकी साबित हुई हैं। फिल्म ने पहले दिन ही दुनियाभर में 75 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन तो यह आंकड़ा 160 करोड़ पहुंच गया था। ब्रह्मास्त्र का सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट चल रहा है बावजूद इसके फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन इन बायकॉट गैंग्स को मुंह चिढ़ा रहा है।
BRAHMĀSTRA 2-DAYS BOX OFFICE 🤞🕉💥
प्यार से बड़ा कोई ब्रह्मास्त्र नहीं है इस दुनिया में ।
Thank you to all our audiences, for spreading Love and Light in Cinemas this weekend ! ❤️💥
Book tickets now!
BMS - https://t.co/qjPVPFw8u1
Paytm - https://t.co/eVmK21MLmv#Brahmastra pic.twitter.com/dhuNsYImZX
— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 11, 2022
3 दिन में कमाए 125 करोड़
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 37 करोड़ की कमाई की थी। दूसरी दिन इस कलेक्शन में उछाल देखने को मिला और शनिवार को फिल्म ने 42 करोड़ रुपये अपनी झोली में बटोरे। तीसरे दिन तो ब्रह्मास्त्र ने बमफाड़ कमाई की और सभी भाषाओं में 46 करोड़ कमाकर टिकट खिड़की पर अपना जलवा कायम रखा। इसके साथ ही तीन दिनों में फिल्म ने 125 करोड़ का बिजनेस कर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
View this post on Instagram
हिन्दी वर्जन ने मारा शतक
देशभर में कुल 125 करोड़ की कमाई में दक्षिण भारतीय डब वर्जन के 16 करोड़ भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा केलक्शन, करीब 13 करोड़ रपये, तेलुगु डब से आएं हैं। तो वहीं फिल्म की हिन्दी रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर शतक लगाया है। फिल्म ने 109 से 110 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इसके साथ ही यह अब तक कि टॉप 5 फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन में शामिल हो गई है।
View this post on Instagram
आज होगा किस्मत का फैसला
पहला वीकेंड ब्रह्मास्त्र के लिए काफी अच्छा रहा है। इसके भाग्य का फैसला तो सोमवार को होगा। अगर यह 16 करोड़ के ऊपर बिजनेस करती हो तो फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर होने वाली है। अगर यह फिल्म 14 से 15 करोड़ के बीच का बिजनेस करती है तो निश्चित तौर पर इसके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।