Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: द केरल स्टोरी और पोन्नियिन सेल्वन-2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, KKBKKJ की हुई फुस्स

    Box Office Report किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर अपना असर छोड़ने में नाकामयाब रही है। इसके बाद रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी और पोन्नियिन सेल्वन-2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का डंका बजवाया है। यहां जाने सभी फिल्मों का कलेक्शन।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 16 May 2023 10:09 AM (IST)
    Hero Image
    Box Office Report the Kerala Story and Ponniyin Selvan 2 Left Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Behind/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की लगातार तकरार हो रही है। तीन बड़ी फिल्में 'किसी का भाई, किसी की जान', 'पोन्नियिन सेल्वन-2' और 'द केरल स्टोरी' आपस में टकरा रही हैं। द केरल स्टोरी ने आते ही जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पोन्नियिन सेल्वन-2 भी द केरल स्टोरी को कड़ी टक्कर देते हुए इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है। किस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है, चलिए यहां पर पढ़ते हैं पूरी रिपोर्ट।

    किसी का भाई, किसी की जान की हालत खस्ता

    सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर 21 दिनों में ही धराशायी हो गई है। इस फिल्म की शुरुआत 14 से 15 करोड़ से हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, इस फिल्म की कमाई पर गहरा असर देखने को मिला।

    सलमान खान और शहनाज गिल स्टारर इस फिल्म की रिलीज को 24 दिन बीत चुके हैं। अब किसी का भाई, किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर थम गई है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने टोटल 109 करोड़ और वर्ल्डवाइड महज 182 करोड़ का ही बिजनेस किया है।

    200 करोड़ में शामिल होने को तैयार है ' पोन्नियिन सेल्वन-2'

    पोन्नियिन सेल्वन-2 की रफ्तार पहले पार्ट के मुकाबले काफी धीमी है, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिर भी अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही है। ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर 'द केरल स्टोरी' की रिलीज का असर साफ तौर पर देखने को मिला।

    इस फिल्म ने हिंदी में 25 लाख, तमिल में 95 लाख का बिजनेस किया है। 18 दिनों में ऐश्वर्या राय की पीएस-2 ने वर्ल्डवाइड 319.97 और इंडिया में टोटल 171.7 नेट और ग्रॉस 200 करोड़ का बिजनेस किया है।

    कस्टडी-छत्रपति-IB-71 का रहा ऐसा हाल

    हिंदी के अलावा कई साउथ और हॉलीवुड फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई नागा चैतन्य की फिल्म 'कस्टडी' ने चार दिनों में महज 7 करोड़ का इंडिया में नेट बिजनेस किया, तो वहीं हिंदी में रिलीज हुई फिल्म छत्रपति ने महज चार दिनों में अब तक 1 करोड़ ही कमाए हैं। इसके अलावा विद्युत् जामवाल स्टारर IB-71 ने इंडिया में चार दिनों में आठ करोड़ का टोटल बिजनेस किया।