Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर रिलीज़ हुई लुका छुपी और सोन चिड़िया, पहले दिन इतने करोड़ का अनुमान

    Box Office Prediction - कल से लुका छुपी और सोन चिड़िया रिलीज़ होंगी l उनकी राह में उरी गली बॉय और टोटल धमाल भी हैं लेकिन पहले दिन इतनी कमाई होने की उम्मीद है l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 03 Mar 2019 08:49 AM (IST)
    Box Office पर रिलीज़ हुई लुका छुपी और सोन चिड़िया, पहले दिन इतने करोड़ का अनुमान

    मुंबई। नए साल के तीसरे महीने के पहले दिन से ही इस बार फिल्मों की बॉक्स ऑफ़िस पर आवक शुरू हो गई है। आज शुक्रवार को लुका छुपी और सोन चिड़िया रिलीज़ हुई हैं और दोनों का ही अपना अलग जॉनर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोट- दोनों ही फिल्मों के निर्माताओं ने आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान की ना-पाक हरकतों के मद्देनज़र अपने सारे संबंध तोड़ते हुए इस पड़ोसी देश में फिल्म रिलीज़ नहीं करने का फैसला किया है।

    लुका छुपी

    कार्तिक आर्यन इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं और कृति सनोन भी। दोनों साथ आये हैं फिल्म लुका छुपी में l निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी लुका छुपी टियर बी सिटी में रहने वाले एक लड़के और लड़के की कहानी है, जो शादी करने की बजाय लिव इन में रहते हैं लेकिन दुनिया को अपने पति-पत्नी होने का अहसास दिलाते हैं l फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं l

    इस फिल्म का नाम पहले मथुरा लाइव रखने की बात चल रही थी क्योंकि फिल्म में कृति का रोल मथुरा की लड़की का है जो पढ़ने के लिए दिल्ली जाती है और वापस आने के बाद उसके लिए एक नई कहानी शुरू होती है। कार्तिक को ग्वालियर के लड़के के रूप में दिखाया गया है। पर यहां सामान्य प्यार नहीं होगा बल्कि लिव इन रिलेशनशिप की वकालत के साथ दोनों के परिवार भी शामिल होंगे l कार्तिक और कृति यंग जनरेशन के स्टार्स हैं और कहानी भी आजकल छोटे शहरों की ही पसंद की जा रही है इसलिए इस फिल्म का बज़ अच्छा है l

    करीब 126 मिनिट की इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है और फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रूपये बताया जा रहा है l देश भर में 2100 और विदेशों में 407 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म को पहले दिन 6 से 8 करोड़ रूपये के बीच में मिलने का अनुमान है l

    कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को पहले दिन 6 करोड़ 42 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था

    कृति सनोन की पिछली फिल्म बरेली की बर्फी ने पहले दिन 2 करोड़ 42 लाख रूपये की कमाई की

    सोन चिड़िया

    अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म सोन चिड़िया, उस बीहड़ की कहानी है जहां मान सिंह के गैंग के कई कुख्यात डकैतों का इतिहास रहा है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं जबकि साथ में मनोज बाजपेई, रणवीर शौरी और भूमि पेडणेकर की भी अहम् भूमिकाएं हैं। सुशांत और भूमि के अपनी अपनी बगावत है जिसके लिए हथियार उठाना परम्परा और जरुरत का हिस्सा है। इस फिल्म की शूटिंग चम्बल में की गई हैl

    कहानी एक ऐसे संपत्ति की है जिसको लेकर सभी अपना कब्ज़ा जमाना चाहते हैं। फिल्म में इस बात का जिक्र भी है कि सोन चिड़िया यानि गोल्डन बर्ड तो सभी ढूंढ रहे हैं लेकिन वो किसी के हाथ नहीं आ रही। फिल्म में आशुतोष राणा और मोहम्मद जीशान अयूब भी हैं भी अहम् रोल में हैं। डकैतों के गैंग और उनके जीवन पर अब तक बैंडिट क्वीन से लेकर पान सिंह तोमर तक कई बार फिल्में बनी हैं लेकिन ये कितनी अलग होगी ये देखना है l

    करीब 2 घंटे और 22 मिनिट की और 30 करोड़ में बनी इस फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी हुए हैं l सोन चिड़िया को देश भर में 720 और ओवरसीज में 220 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है और अनुमान है कि इस फिल्म को पहले दिन एक से 3 करोड़ रूपये के बीच कमाई हो सकती है l

    सुशांत की पिछली फिल्म केदारनाथ थी, जिसने 6 करोड़ 85 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी

    भूमि पेडणेकर की पिछली फिल्म शुभ मंगल सावधान ने पहले दिन 2 करोड़ 71 लाख रूपये जोड़े

    यह भी पढ़ें: Box Office पर 'उरी' से पुलवामा तक हुई इतने करोड़ की 'सर्जिकल स्ट्राइक'