Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: फेल हुआ अक्षय कुमार का 'खेल', Stree 2 के खौफ के आगे 'वेदा' ने भी टेके घुटने

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 09:37 AM (IST)

    अक्षय कुमार स्टारर खेल खेल में (Khel Khel Mein Box Office) और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा (Vedaa Box Office) स्त्री 2 के साथ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। मगर स्त्री के आगे अक्षय और जॉन का जादू नहीं चल सका। बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन में खेल खेल में और वेदा ने कितना कारोबार किया है जानिए यहां।

    Hero Image
    खेल खेल में और वेदा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इतिहास गवाह रहा है, बॉक्स ऑफिस क्लैश किसी न किसी फिल्मों की नैया जरूर डुबाता है। 15 अगस्त को ही ले लीजिए, इस दिन बॉलीवुड की तीन बड़ी मच अवेटेड फिल्में खेल खेल में (Khel Khel Mein), वेदा (Vedaa) और स्त्री 2 (Stree 2) एक ही दिन रिलीज हुई, मगर बॉक्स ऑफिस की रानी तो सिर्फ स्त्री ही बन पाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलम यह है कि स्त्री 2 ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों का ऐसा हाल कर दिया है कि यह 14 दिन में हाफ सेंचुरी भी नहीं मार पाए हैं। खेल खेल में और वेदा ने स्त्री 2 की सुनामी के बीच 14 दिन में कितना कारोबार किया है, जानिए एक-एक दिन का कारोबार।

    खेल खेल में का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी खेल खेल में एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, आदित्य सील, एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ से खाता खोला था। 14वें दिन तक मूवी लाखों में सिमट गई है। सैकनिल्क के मुताबिक, मूवी ने 65 लाख रुपये अनुमानित कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें- Box Office: 25 करोड़ कमाने तक 'खेल खेल में' का निकला तेल, स्त्री 2 की आंधी में 'तंगलान' का कलेक्शन करेगा हैरान

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    खेल खेल में की डे वाइस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

    दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस
    पहला दिन 5.05 करोड़
    दूसरा दिन 2.05 करोड़
    तीसरा दिन 3.1 करोड़
    चौथा दिन 3.85 करोड़
    पांचवां दिन 2 करोड़
    छठा दिन 1.2 करोड़
    सातवां दिन 1.1 करोड़
    आठवां दिन 1 करोड़
    नौवां दिन 0.7 करोड़
    दसवां दिन 1.35 करोड़
    ग्यारहवां दिन 1.75 करोड़
    बाहरवां दिन 0.85 कर
    तेहरवां दिन 0.8 करोड़
    चौदहवां दिन 0.65 करोड़

    वेदा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    निखिल आडवाणी निर्देशित वेदा एक्शन थ्रिलर वेदा में जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी सिस्टम के खिलाफ लड़ाई की है। वेदा ने ओपनिंग डे पर खेल खेल में से ज्यादा कमाया था। पहले दिन की कमाई 6.3 करोड़ रुपये थे। हालांकि, 14वें दिन मूवी ने 23 लाख रुपये कमाया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

    वेदा की डे वाइस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

    दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस
    पहला दिन 6.3 करोड़
    दूसरा दिन 1.8 करोड़
    तीसरा दिन 2.7 करोड़
    चौथा दिन 3.2 करोड़
    पांचवां दिन 1.5 करोड़
    छठा दिन 0.8 करोड़
    सातवां दिन 0.7 करोड़
    आठवां दिन 0.6 करोड़
    नौवां दिन 0.3 करोड़
    दसवां दिन 0.55 करोड़
    ग्यारहवां दिन 0.8 करोड़
    बाहरवां दिन 0.45 करोड़
    तेहरवां दिन 0.29 करोड़
    चौदहवां दिन 0.23 करोड़

    यह भी पढ़ें- Vedaa Box Office: जॉन अब्राहम की 'वेदा' का सोमवार को हुआ ये हाल, बॉक्स ऑफिस पर कर पाई बस इतना बिजनेस