Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Clash: दो नहीं, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी तीन-तीन फिल्में, दशहरा से दिवाली तक चलेगा घमासान

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 12:01 PM (IST)

    आने वाला समय बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। अगस्त के महीने में स्त्री 2 (Stree 2) से इसकी शुरुआत होगी जो दिवाली पर सिंघम अगेन (Singham Again) की रिलीज तक जारी रहेगा। इस दौरान कई मूवीज के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्म आपस में टकराएंगी।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर होगी इन मूवीज की भिड़ंत (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के लिए आने वाला फेस्टिव सीजन बेहद खास होने वाला है। जिसका आगाज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 की रिलीज से हो जाएगा और अजय देवगन (Ajay Devgn)  की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज तक ये बरकरार रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कई ऐसी फिल्में भी रहेंगी, जो बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराएंगी। आइए इस लेख में उन मूवीज के बारे में जानते हैं कि जो एक साथ एक ही दिन पर सिनेमाघरों में रिलीज होगीं। 

    15 अगस्त पर तीन फिल्मों के बीच होगा क्लैश

    अगस्त का महीना हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज के लिए बेहद अहम माना जाता है। हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में धमाकेदार फिल्में रिलीज होती रहती है। बीते साल सनी देओल स्टारर गदर 2 और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 ने इस अवसर पर जमकर मेला लूटा था। अबकी बार 15 अगस्त पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं- 

    ये भी पढ़ें- Singham Again Release Date: सस्पेंस हुआ खत्म, लॉक हुई 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट, इस फिल्म से लेगी टक्कर

    स्त्री 2 (Stree 2)

    शुक्रवार को हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के मेकर्स की तरफ से एलान किया गया है कि फिल्म की सीक्वल 15 अगस्त 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगा। निर्माता दिनेश विजान की इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार अहम रोल में दिखेंगे। 

    वेदा (Vedaa)

    सत्यमेव जयते फिल्म के बाद एक बार फिर से जॉन अब्राहम स्वतंत्रता दिवस पर कमबैक करने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होनी है। इस मूवी में उके साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी दिखेंगी। 

    खेल खेल में (Khel Khel Mein)

    मल्टी स्टारर फिल्म खेल खेल में की रिलीज डेट में बदलाव हो गया है और अब ये फिल्म समय से पहले यानी 15 अगस्त के दिन थिएटर्स में दस्तक देगी। अक्षय कुमार के साथ-साथ इस फिल्म में फरदीन खान और वाणी कपूर जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। 

    दशहरा पर होगा धमाल 

    दशहरा के त्योहार पर भी इस बार कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार दशहरा के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के जरिए धमाल होने वाला है। 

    जिगरा (Jigra)

    हाल ही में आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म जिगरा की रिलीज डेट में फेरबदल किया गया है और अब उनकी ये फिल्म 27 सितंबर की जगह 11 अक्टूबर यानी दशहरा के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया के साथ एक्टर वेंदाग रैना भी दिखेंगे। 

    देवा (Deva)

    शाहिद कपूर की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म देवा को लेकर बीते समय से खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में शाहिद पुलिस इंस्पेक्टर को रोल में नजर आने वाले हैं। जिगरा के साथ देवा का बॉक्स ऑफिस क्लैश होना है। 

    ये दिवाली फायर वाली

    इस बार दिवाली का त्योहार बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज के हिसाब से और भी धमाकेदार होना वाला है। इस बार सिनेमाघरों में आपको एक्शन से लेकर हॉरर कॉमेडी का मजा देखने को मिलेगा। इस पर दिवाली पर इन मूवीज के बीच भिड़ंत होनी है। 

    सिंघम अगेन (Singham Again)

    निर्देशक रोहित शेट्टी ने 14 जून यानी आज अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। ये फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में एंट्री मारेगी। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों की झलक देखने को मिलेगी। 

    भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

    कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस दिवाली पर ये फिल्म रिलीज होनी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आने वाली हैं।

    ये भी पढ़ें- आगे बढ़ेगी Allu Arjun की मूवी Pushpa 2 की रिलीज डेट? मेकर्स के सामने आई ये बड़ी मुश्किल