Big Box Office Clashes 2022: सितम्बर में 'ऋतिक रोशन Vs ऐश्वर्या राय बच्चन' समेत सेकंड हाफ में होंगे ये 7 बड़े मुकाबले
Big Box Office Clashes 2022 2022 का दूसरा हाफ काफी अहम है क्योंकि शाह रुख खान को छोड़कर शायद ही कोई ए-लिस्टर एक्टर बचा हो जिसकी फिल्म दूसरे हाफ में ना आ रही है। वहीं कई बड़ी एक्ट्रेसेज की फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 के दूसरे हाफ में कई मेगा बजट और स्टार कास्ट वाली फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में हैं। अगर पोस्टपोन नहीं होती है तो बॉलीवुड के तकरीबन हर सुपर स्टार की फिल्म जुलाई से दिसम्बर के बीच रिलीज होने वाली है। ऐसे स्टार भी बड़े पर्दे पर दिखायी देंगे, जो कई साल बाद लौट रहे हैं।
अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, संजय दत्त, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, राजकुमार राव के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, कटरीना कैफ, कंगना रनोट, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, कृति सेनन, दिशा पाटनी, रकुलप्रीत की फिल्में सेकंड हाफ में आने वाली हैं।
वहीं, विजय देवरकोंडा जैसे लोकप्रिय तेलुगु कलाकार बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इतनी फिल्में रिलीज हो रही हैं तो जाहिर है कि बॉक्स ऑफिस पर भी टकराव होंगे। इस रिपोर्ट में हम आपको सेकंड हाफ में होने वाले बड़े मुकाबलों के बारे में बता रहे हैं-
1. शाबाश मिट्ठू Vs हिट द फर्स्ट केस
दोनों फिल्में 15 जुलाई को रिलीज हो रही हैं। शाबाश मिट्ठू क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है। तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। हिट द फर्स्ट केस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा लीड रोल्स में हैं।
2. विक्रांत रोणा Vs एक विलेन रिटर्न्स
28 जुलाई को आ रही विक्रांत रोणा कन्नड़ फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में किच्चा सुदीप लीड रोल में हैं। हिंदी वर्जन को सलमान खान प्रस्तुत कर रहे हैं। 29 जुलाई को एक विलेन रिटर्न्स आएगी, जिसमें अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया लीड रोल्स में हैं।
3. लाल सिंह चड्ढा Vs रक्षा बंधन
11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर महा-मुकाबला होगा, जब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन रिलीज होंगी। इसको लेकर ट्रेड में काफी उत्सुकता है।
4. विक्रम वेधा Vs पीएस- वन
30 सितम्बर को विक्रम वेधा और पीएस- वन रिलीज होने जा रही हैं। तमिल रीमेक विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। पीएस- वन तमिल फिल्म है, जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ती, त्रिशा कृष्णन, जयम रवि अहम किरदारों में हैं।
T 4340 - The Cholas Are Coming! #PS1
▶️ https://t.co/mH1iKLx1td#PS1 releasing in theatres on 30th September in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam and Kannada!@madrastalkies_ @LycaProductions #ManiRatnam @arrahman @tipsofficial #TipsMusic
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 8, 2022
5. तेजस Vs फोन भूत
कंगना रनोट की तेजस 5 अक्टूबर को रिलीज होगी, जबकि फोन भूत 7 अक्टूबर को आ रही है। इस फिल्म में कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
6. थैंक गॉड Vs राम सेतु
24 अक्टूबर को थैंक गॉड और राम सेतु रिलीज होंगी। थैंक गॉड में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। राम सेतु में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुरसत भरूचा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है।
7. सर्कस Vs गणपत पार्ट-1 Vs मेरी क्रिसमस
23 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस पर घमासान मचने वाला है। रणवीर सिंह की सर्कस, टाइगर श्रॉफ की गणपत पार्ट 1 और कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस रिलीज होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।