Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 19: 'रूह बाबा' पर मंगल पड़ गया भारी, 19वें दिन महज इत्तु सी हुई कमाई
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 19 निर्देशक अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 जल्द ही रिलीज के तीन सप्ताह पूरे कर लेगी। लेकिन तीसरे वीकेंड के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की इस मूवी की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है जोकि मंगलवार को भी जारी रही। आइए जानते हैं कि 19वें दिन भूल भुलैया 3 ने कितना कलेक्शन कर लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 19: अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 कुछ ही दिन बाद रिलीज के चौथे सप्ताह में एंट्री मारने वाली है। इससे पहले तीसरे वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर कमाई का डंका बजाने वाली ये हॉरर कॉमेडी फिल्म अब संघर्ष करती नजर आ रही हैं। रविवार के बाद एक फिर से भूल भुलैया 3 का कलेक्शन नीचे की तरफ खिसका है।
इस बीच भूल भुलैया 3 के 19वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं की मंगलवार को इसके खाते में कितनी नोट आए हैं।
19वें दिन इतना रहा कलेक्शन
1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस आधार जल्द ही ये फिल्म रिलीज के तीन सप्ताह को पूरा कर लेगी। लेकिन इससे पहले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पहली बार कार्तिक आर्यन की ये मूवी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। तीसरे सोमवार के बाद मंगलवार को भी भूल भुलैया 3 पिछड़ती दिखी है।
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 18 : हे हरि राम, ये क्या हुआ! सोमवार के साथ ही बदला पूरा बॉक्स ऑफिस गणित
फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 19वें दिन इस मूवी ने करीब 1.70 करोड़ का कारोबार किया है। जो बीते दिनों की तुलना में कम है। कमाई के इन आंकड़ों को देख ये कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर अब भूल भुलैया 3 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और कुछ दिनों के बाद इसकी इनकम लाखों में भी सिमटती हुई नजर आने वाली हैं।
अब तक कुल इतनी हुई भूल भुलैया 3 की कमाई
तीसरे वीकेंड तक भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। हालांकि 260 करोड़ तक पहुंचने के लिए इसे संघर्ष करना पड़ा रहा है और पिछले दो दिन में फिल्म की कुल कमाई करीब 3.50 करोड़ ही हो पाई है। इसकी मदद से अब तक भूल भुलैया 3 का कुल कारोबार 255 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
लेकिन कमाई के इन आंकड़ों से मेकर्स को चिंता नहीं होंगी। क्योंकि कम बजट वाली ये हॉरर कॉमेडी फिल्म अपने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बदौलत बजट के आधार पर पहले से ही मुनाफे में चल रही है। इसके साथ ही सबसे अधिक कलेक्शन के मामले में भूल भुलैया 3 अभिनेता कार्तिक आर्यन के करियर की एकमात्र फिल्म भी बन चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।