Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: चार हफ्तों से सिनेमाघरों में चल रही है कार्तिक आर्यन की फिल्म, 28 दिनों में हो गयी इतनी कमाई

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 07:48 PM (IST)

    Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office कार्तिक आर्यन की फिल्म ने चार हफ्तों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 175 करोड़ के बाद फिल्म अब आगे के सफर पर निकल पड़ी है। इस दौरान रिलीज हुई फिल्मों के खराब प्रदर्शन ने भूल भुलैया 2 की कमाई को मजबूत किया।

    Hero Image
    Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 28. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्ते यानी 28 दिनों का सफर पूरा कर लिया है और इस दौरान बेहतरीन कमाई कर ली है। भूल भुलैया 2 के सामने कई ऐसी फिल्में आयीं, जिनमें चर्चित और लोकप्रिय स्टारों ने काम किया, मगर सभी एक-एक करके ढेर होती गयीं, जबकि कार्तिक की फिल्म डटी रही और फिल्म अब 175 करोड़ का पड़ाव पार करते हुए आगे के सफर पर चल पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को रिलीज के 28वें दिन फिल्म ने 1.12 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद चार हफ्तों का नेट कलेक्शन 176.14 करोड़ हो गया है। 200 करोड़ का पड़ाव दूर है, पर माना जा रहा है कि सिनेमाघरों में उतरते-उतरते फिल्म 180 करोड़ के पार तो हो ही जाएगी। आज शुक्रवार को रिलीज हुई निकम्मा की रिपोर्ट अच्छी नहीं है। ऐसे में भूल भुलैया 2 के सामने कोई तगड़ी चुनौती नहीं है।

    अगर निकम्मा पहले हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो सिनेमाघर मालिक भी जुग जुग जीयो की रिलीज तक भूल भुलैया 2 को ही तरजीह देंगे और स्क्रींस कम नहीं होंगी। चौथे हफ्ते में भूल भुलैया 2 की कमाई इस प्रकार रही-

    • शुक्रवार- 1.56 करोड़
    • शनिवार- 3.01 करोड़
    • रविवार- 3.45 करोड़
    • सोमवार- 1.30 करोड़
    • मंगलवार- 1.29 करोड़
    • बुधवार- 1.26 करोड़
    • गुरुवार- 1.12 करोड़

    भूल भुलैया 2 बीस मई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 92.05 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे हफ्ते में फिल्म 49.70 जमा करने में कामयाब रही। वहीं, तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 21.40 करोड़ रही थी।

    भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी ने फीमेल लीड रोल निभाया है, जबकि तब्बू और राजपाल यादव अहम किरदारों में नजर आए हैं। भूल भुलैया 2 के साथ रिलीज हुई कंगना रनोट की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते का भी सफर तय नहीं कर सकी थी। वहीं, आयुष्मान खुराना की अनेक भी चल नहीं सकी। अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज दो हफ्तों बाद ही दम तोड़ती नजर आ रही है। 10 जून को रिलीज हुई जनहित में जारी का प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं रहा।