Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: 'भूल भुलैया 2' ने 'RRR' और 'पुष्पा' को भी दी पटखनी, 4 हफ्तों में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 07:50 AM (IST)

    Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 ने रिलीज के 24वें दिन की कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ को भी पीछे छोड़ दिया।

    Hero Image
    Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 24

    नई दिल्ली, जेएनएन। कार्तिक आर्यन ने साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों बॉलीवुड का आने वाला सुपरस्टार कहा जा रहा है। कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने अपने चौथे संडे को 10 दिन पुरानी अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' को धोकर रख दिया। हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' ने रिलीज के 24वें दिन की कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ को भी पीछे छोड़ दिया। और तो और इसने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' और 'पुष्पा: द राइज' को भी पछाड़ दिया। कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में कार्तिक बॉलीवुड के हर डायरेक्टर की पहली पसंद बनने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म में कार्तिक के अलावा तब्बू, कियारा आडवाणी और राजपाल यादव भी लीड रोल में हैं। 'भूल भुलैया 2' ने अपने चैथे हफ्ते में भी शानदार कमाई की। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सम्राट पृथ्वीराज और कंगना रनोट की धाकड़ कहीं नजर ही नहीं आए। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने चौथे संडे को 3.80 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। कार्तिक की फिल्म ने शनिवार को भी 3.01 करोड़ का बिजनेस किया था जिस भी अच्छे के ही कैटेगरी में डाला जाएगा। फिल्म का चौथे वीकेंड का कलेक्शन 8.37 करोड़ रहा और इसी के साथ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर इसकी नेट कमाई अब 171.52 करोड़ पहुंच गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    चार हफ्तों के बाद भी कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। इसकी कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कभी बॉक्स ऑफिस के किंग कहे जाने वाले अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के 10वें दिन का कलेक्शन भी इससे कम रहा है। यहां तक कि फिल्म अब 200 करोड़ का आंकड़ा भी छूने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी हफ्ते रिलीज हुई नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि आने वाले समय में शिल्पा शेट्टी की निकम्मा और वरुण धवन की जुग-जुग जिओ इसे कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)