Bhagavanth Kesari Worldwide Collection: 'भगवंत केसरी' ने पकड़ी Leo की राह, वर्ल्डवाइड हुई नोटों की बंपर बरसात
Bhagavanth Kesari Worldwide Box Office Collection मौजूदा समय में सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक साउथ फिल्मों का दबदबा बना हुआ है। जिनमें साउथ के दिग्गज कलाकार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म भगवंत केसरी का नाम भी शामिल है। इस बीच भगवंत केसरी के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं जोकि मूवी की सफलता का राज खोल रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhagavanth Kesari Worldwide Box Office Collection Day 6: साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म कलाकारों के बारे में बात की जाए तो उसमें नंदमुरी बालकृष्ण का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में नंदमुरी की फिल्म 'भगवंत केसरी' सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। जिसके चलते कमाई के मामले में भी ये फिल्म अपनी छाप छोड़ चुकी है।
इस बीच 'भगवंत केसरी' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ रहे हैं, जो नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की इस फिल्म की सफलता का गुणगान कर रहे हैं।
वर्ल्डवाइड 'भगवंत केसरी' ने छापे इतने करोड़
इंडिया में नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'भगवंत केसरी' को ऑडियंस की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर 'भगवंत केसरी' ने कलेक्शन से तबाही मचा दी है। इस बीच 'भगवंत केसरी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है।
तेलुगू फिल्म प्रोडक्शन हाउस साइन स्क्रीन्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'भगवंत केसरी' के दुनियाभर में कमाई के आंकड़ो को शेयर किया है। इस ट्वीट के मुताबिक नंदमुरी बालकृष्ण की 'भगवंत केसरी' ने रिलीज के 6 दिन के भीतर वर्ल्डवाइड 104 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है।
इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेलुगू फिल्म 'भगवंत केसरी' को भारत के अलावा विदेशों में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।
'लियो' की राह पर 'भगवंत केसरी'
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' (Leo) की तूती बॉक्स ऑफिस से लेकर विदेशों तक जमकर बोल रही है। आलम ये है कि 'लियो' वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन करने के करीब खड़ी है। हालांकि नंदमुरी बालकृष्ण की 'भगवंत केसरी' इतने मोटे अमाउंट में वर्ल्डवाइड कलेक्शन नहीं कर पाई है,
लेकिन मौजूदा समय में अन्य फिल्मों के अपेक्षा ये फिल्म कमाई के मामले काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अपने शानदार प्रदर्शन से डायरेक्टर अनिल रविपुडी 'भगवंत केसरी' ने 'घोस्ट और टाइगर नागेश्वर राव' जैसी साउथ फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।