Batla House Box Office Collection Day 6: John Abraham के अर्धशतक के बाद ऐसी है रफ्तार
Batla House Box Office Collection Day 6 John Abraham की फिल्म बाटला हुआ ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Batla House Box Office Collection Day 6: जॉन अब्राहम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों के साथ कॉम्पीटिशन करती हुई आगे बढ़ रही है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन के त्यौहार के दिन रिलीज हुई बाटला हाउस को पहले दिन अच्छी कमाई हुई लेकिन इसके बाद रफ्तार धीमी होती चली गई। खैर फिल्म ने पांच दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा जरुर पार कर लिया है और अब धीमी गति से आगे बढ़ रही है। मंगलवार को फिल्म ने 4.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म का अब कुल कलेक्शन 57.82 करोड़ रुपये हो चुका है।
फिल्म बाटला हाउस ने 15.55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। जॉन की फिल्म जरुर कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से बहुत पीछे है लेकिन फिर भी बाटला हाउस की खूब तारीफ सुनने को मिल रही है। इस हफ्ते हो सकता है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिले और वीकेंड पर बंपर कमाई कर पाए। फिलहाल फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जिस प्रकार मिशन मंगल का एक्सटेंडेड वीकेंड रहा था उसी प्रकार बाटला हाउस का भी एक्सटेंडेट वीकेंड रहा क्योंकि फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों के बीच क्लैश के कारण भी बाटला हुआ को नुकसान हुआ है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।