Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर जारी है सलमान, सोनू-स्वीटी और उर्वशी की सनसनी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Mar 2018 12:05 PM (IST)

    माना जा रहा है कि दूसरा हफ़्ता पूरे होने पर यानि गुरुवार के कलेक्शन के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Box Office पर जारी है सलमान, सोनू-स्वीटी और उर्वशी की सनसनी

    मुंबई। सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 13वें दिन 200 करोड़ क्लब के और नजदीक जाते हुए आठ करोड़ से अधिक कमाई की जबकि भारत में हेट स्टोरी 4 और सोनू के टीटू की स्वीटी का ठीक ठाक प्रदर्शन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर खान निर्देशित बजरंगी भाईजान चीन में भले ही आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसा जलवा न दिखा सकी हो लेकिन फिल्म ने वहां के बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन 1.27 मिलियन डॉलर यानि आठ करोड़ पांच लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने चीन में अब तक 29.92 मिलियन डॉलर यानि 194 करोड़ 28 लाख रूपये की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि दूसरा हफ़्ता पूरे होने के साथ यानि गुरुवार के कलेक्शन के साथ फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी। बजरंगी भाईजान ने 14 करोड़ 63 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और सातवें दिन 100 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया।

     

    इधर भारत में लव रंजन के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह स्टारर सोनू के टीटू की स्वीटी ने तीसरे हफ़्ते में बुधवार को एक करोड़ 76 लाख रूपये का कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अब फिल्म का कलेक्शन 92 करोड़ 17 लाख रूपये हो गया है। फिल्म जिस रफ़्तार से चल रही है माना जा सकता है कि आने वाले वीकेंड में उसे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का मौका मिल जाएगा।

     

    पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई उर्वशी रौतेला स्टारर फिल्म हेट स्टोरी 4 ने धीमी शुरुआत के बाद अब हफ़्ते के सामान्य दिनों में अपना प्रदर्शन बेहतर करना शुरू कर दिया है। उर्वशी, विवान भटेना और करण वाही स्टारर हेट स्टोरी 4 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को एक करोड़ 85 लाख रूपये की कमाई की । फिल्म को तीन करोड़ 76 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी और अब कुल कमाई 18 करोड़ 21 लाख रूपये हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Box Office पर इस हफ़्ते पड़ेगी Raid, जानिये कितना माल बरामद होगा