Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box office: चीन में बजरंगी...चमके चमाचम, लेकिन कमाई नहीं झमाझम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 24 Mar 2018 10:02 AM (IST)

    बजरंगी भाईजान को 250 करोड़ तक पहुँचने में आख़िरी 50 करोड़ जुटाने के लिए सबसे अधिक छह दिन लगे।

    Box office: चीन में बजरंगी...चमके चमाचम, लेकिन कमाई नहीं झमाझम

    मुंबई। आमिर खान के बाद सलमान खान ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर झंडे गाड रखे हैं। कमाई भले ही तूफ़ानी न हो लेकिन 250 करोड़ को पार कर लिया है और कलेक्शन की रफ़्तार भी बहुत मंद नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर खान के निर्देशन में बनी सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर खान स्टारर बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 21वें दिन 0.66 मिलियन डॉलर का कलेक्शन करने के साथ 39.99 मिलियन डॉलर यानि 260 करोड़ 14 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। चीन में फिल्म अब भी मजबूती से टिकी हुई है। पाकिस्तानी बच्ची के गलती से भारत आने और फिर बजरंगी भाईजान नाम के आदमी के उसे बिना वीज़ा के सरहद पार पहुँचाने के इमोशनल कहानी पर बनी ये लंबे समय तक चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर पांचवे स्थान पर बनी रही। हालांकि बजरंगी भाईजान ने चीन में आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार की तरह तेज़ रफ़्तार से कमाई नहीं की है और फिल्म का 300 करोड़ से आगे बढ़ना भी अब मुश्किल लग रहा है क्योंकि भारत की दो और फिल्में हिंदी मीडियम और बाहुबली- द कन्क्लूजन भी अब चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ होने जा रही हैं।

    इस फिल्म ने चीन में रिलीज़ के तीसरे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया और सातवें दिन 100 करोड़ का। फिल्म को 150 करोड़ रूपये तक पहुँचने में नौ दिन लगे और 14वें दिन आंकड़ा 200 करोड़ को पार कर गया। बजरंगी भाईजान को 250 करोड़ तक पहुँचने में आख़िरी 50 करोड़ जुटाने के लिए सबसे अधिक छह दिन लगे। भारत में 320 करोड़ 24 लाख रूपये का कलेक्शन करने वाली बजरंगी भाईजान अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 850 करोड़ के करीब है।

    यह भी पढ़ें: Box Office:अजय देवगन ने Raid डालकर एक हफ़्ते में कर ली इतने करोड़ की उगाही