Box Office: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की बदला SUPER HIT की ओर, इतनी कमाई
Badla Box Office Collection Day 12 - बदला के साथ हॉलीवुड की फिल्म कैप्टन मार्वल भी रिलीज़ हुई थी और उस फिल्म ने पहले तीन दिन में जिस तरह का तूफ़ानी बिज़न ...और पढ़ें

मुंबई। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला पहले ही हिट की श्रेणी में आ चुकी थी और अब ये फिल्म सुपरहिट बनने जा रही है क्योंकि 12 दिन में फिल्म ने 62 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है l
करीब 30 करोड़ रूपये में बनी सुजॉय घोष की फिल्म बदला ने अपनी रिलीज़ के 12 वें दिन यानि इस मंगलवार को 2 करोड़ 60 लाख रूपये का शानदार कलेक्शन किया है l अब फिल्म की कुल कमाई 62 करोड़ 37 लाख रूपये हो गई है जबकि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 73 करोड़ 59 लाख रूपये है l फिल्म को 5 करोड़ 4 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी l बदला को इस दूसरे वीकेंड में 18 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है जो कि पहले हफ़्ते के 23 करोड़ 20 लाख रूपये के कलेक्शन से थोड़ा ही कम है l इस फिल्म को पहले हफ़्ते में 38 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी l
आपको बता दें कि बदला के साथ हॉलीवुड की फिल्म कैप्टन मार्वल भी रिलीज़ हुई थी और उस फिल्म ने पहले तीन दिन में जिस तरह का तूफ़ानी बिज़नेस किया था उससे बदला पर बड़ा असर पड़ा लेकिन बाद में फिल्म को अच्छी पिकअप मिली l
फिल्म बदला स्पेन की एक फिल्म Contratiempo यानि द इन्विंसिबल गेस्ट की ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैl बदला लेने की इस कहानी को शुरू करने में दस साल लग गए। सुजोय घोष ने स्क्रिप्ट लिख रखी थी लेकिन उन्हें बदला नाम नहीं मिल रहा था क्योंकि ये टायटल किसी और निर्माता के पास था l फिल्म की कहानी में तब अमिताभ बच्चन के साथ विद्या बालन थीं और तीसरे रोल के लिए नसीरुद्दीन शाह ने सहमति दी थी जो पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे l लेकिन सब बदल गया l
फिल्म बदला को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है l बदला की ये कहानी एक लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन महीने से रह रही थी लेकिन एक दिन वो गायब हो जाता है l फिर किसी को पता चल जाता है और वो ब्लैकमेल करने लगता है l एक दिन उसका मर्डर हो जाता है और लड़की पर मर्डर का केस चलता है l अमिताभ बच्चन वकील बन कर उनका केस लड़ते हैं लेकिन जासूसी करते हुए l ये बदला असल में कैसा बदला होगा ये कहानी के अंत में ही पता चलेगा l

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।