Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय और टाइगर की जोड़ी बॉक्स आफिस पर चमकी, अजय देवगन की मैदान रही काफी पीछे

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    ईद पर एक साथ रिलीज हुईं दोनों फिल्मों में स्टार पावर भरपूर है। एक ओर जहां बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ है तो वहीं मैदान में अजय देवगन। बड़े मियां छोटे मियां मसाला कमर्शियल फिल्म हैं तो मैदान भारतीय फुटबाल टीम के कोच रहे सैयद रहीम की बायोपिक। इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों का पहले दिन रुझान नजर आया बड़े मियां छोटे मियां में।

    Hero Image
    अक्षय और टाइगर की जोड़ी बॉक्स आफिस पर चमकी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब दो बड़ी फिल्में बाक्स आफिस पर टकराती हैं, तो कम ही ऐसा हो पाता है कि दोनों को अच्छी ओपनिंग मिल पाए। एक फिल्म का कलेक्शन अक्सर दूसरी फिल्म पर भारी पड़ ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के साथ भी। ईद पर एक साथ रिलीज हुईं दोनों फिल्मों में स्टार पावर भरपूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को पसंद आ रही बड़े मियां छोटे मियां

    एक ओर जहां बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ है, तो वहीं मैदान में अजय देवगन। बड़े मियां छोटे मियां मसाला कमर्शियल फिल्म हैं, तो मैदान भारतीय फुटबाल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक। इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों का पहले दिन रुझान नजर आया बड़े मियां छोटे मियां में।

    मैदान फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद पीछे रही

    फिल्म का पहले दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 36.33 करोड़ रुपये रहा। वहीं मैदान इस आंकडें से काफी पीछे रही और वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। मिलीजुली समीक्षा के बावजूद बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन मैदान जीत लिया, वहीं मैदान फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद बड़े मियां छोटे मियां से पीछे रही।

    बड़े मियां छोटे मियां बजट के मामले में भी मैदान से बड़ी

    खैर, यह पहले दिन की कमाई है। बड़े मियां छोटे मियां बजट के मामले में भी मैदान से बड़ी है। बड़े मियां छोटे मियां का बजट 350 करोड़ के आसपास है, जबकि मैदान सौ करोड़ में बनी है। ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां को मैदान से ज्यादा मेहनत बॉक्स आफिस पर हिट साबित होने के लिए करना होगा।