Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bad Newz Box Office Day 12: कछुए की चाल चल रही है 'बैड न्यूज', क्या निकाल पाई फिल्म का बजट?

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:31 AM (IST)

    विक्की कौशल और तृप्ति की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz Movie) की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म का शुरुआती वीकेंड काफी अच्छा बीता और वर्किंग डेज पर भी मूवी की कमाई अच्छी रही। हालांकि 10 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत खस्ता होने लगी है। बैड न्यूज के लिए बजट निकालना भी मुश्किल लग रहा है।

    Hero Image
    बैड न्यूज का मंगलवार का कलेक्शन/ फोटो- X account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया पाने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का पहला सप्ताह काफी अच्छा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद तिवारी की फिल्म में दर्शकों को विक्की और एमी विर्क (Ammy Virk) का ब्रोमांस देखने को मिला। वहीं तृप्ति डिमरी ने भी फिल्म में अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। बैड न्यूज की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठीक-ठाक हुई थी।

    फिल्म की कमाई बढ़ी और पहले वीकेंड पर विक्की की मूवी को थिएटर में भर भरकर ऑडियंस मिली। हालांकि, अब एक बार फिर से मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कछुए की रफ्तार चलने लगी है। अब तक फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है।

    मंगलवार को डेढ़ करोड़ भी नहीं कमा पाई बैड न्यूज

    विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर बैड न्यूज  (Bad Newz Movie) का सब्जेक्ट काफी अलग है। यह मूवी मेडिकल कंडीशन हेट्रोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन के बारे में लोगों को अवेयर करती है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म की यूनिक कहानी ने भी एक हफ्ते तकरीबन लोगों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन अब वर्किंग डेज पर 'अखिल चड्डा' (Vicky Kaushal) की मूवी को थिएटर में दर्शक मिलने कम हो गए हैं, जिसका सबूत इसकी घटती हुई कमाई है।

    यह भी पढ़ें: Bad Newz Collection Day 9: झुकने को तैयार नहीं 'बैड न्यूज', शनिवार को कमाई में आया जबरदस्त उछाल

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को बैड न्यूज ने घरेलू बॉक्स ऑफिस सिंगल डे पर 1.43 करोड़ तक की कमाई की है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फिल्म ने 12 दिनों के अंदर अब तक 54.63 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, फिल्म अभी भी अपना बजट निकालने से काफी दूर है। बैड न्यूज का टोटल बजट तकरीबन 80 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है।

    बैड न्यूज की 12 दिनों की कमाई 

    वर्ल्डवाइड  93.4 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट कलेक्शन  54.63 करोड़ रुपए
    मंगलवार कलेक्शन  1.43 करोड़ रुपए
    ओवरसीज कलेक्शन 30 करोड़ रुपए 

    वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से छोटा सा है फासला

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल चलने वाली बैड न्यूज का वर्ल्डवाइड रिस्पांस काफी अच्छा है। बॉक्स ऑफिस पर भी दुनियाभर में विक्की कौशल- तृप्ति डिमरी (Tripti Dimrii) और एमी विर्क स्टारर इस फिल्म ने अब तक 93 करोड़ तक की कमाई कर ली है।

    वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब भी मूवी को 7 करोड़ के आसपास का बिजनेस करना है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने 30 करोड़ तक का बिजनेस किया है।

    यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal और तृप्ति डिमरी की फिल्म से पहले रियल लाइफ में इन देशों में मिल चुकी है Bad Newz