Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Baby John Worldwide Collection: 'बेबी जॉन' को निगल गया 'पुष्पा', फिर भी वर्ल्डवाइड कर दिया ये कमाल?

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:28 PM (IST)

    Pushpa 2 Box Office वरुण धवन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मीडिया और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। हाालंकि पुष्पा 2 के सामने फिल्म को अपने पैर जमाने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है। कितना रहा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जानिए।

    Hero Image
    वरुण धवन की फिल्म का कितना रहा कलेक्शन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कड़कड़ाती सर्दी और फेस्टिव सीजन को देखते हुए साउथ के निर्देशक एटली एक धाकड़ फिल्म लेकर आए नाम है बेबी जॉन(Baby John)। ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है जिसमें थलापति विजय ने काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 ने दिया तगड़ा कॉम्पटीशन

    वरुण धवन की बेबी जॉन से मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म फैंस के लिए क्रिसमस ट्रीट का काम करेगी। हालांकि हाल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिलहाल फिल्म को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 (Pushpa 2) से तगड़ा कॉम्पटीशन मिल रहा है और इसके लिए टिक पाना भी मुश्किल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Allu Arjun के साथ चल रहे विवाद के बीच Pushpa 2 से डिलीट किया गया ये गाना, लिरिक्स को लेकर थी आपत्ति

    कितना रहा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने दुनिया भर में 16.5 करोड़ रुपये का बिजनेस दर्ज किया है। फिल्म ने भारत में पहले दिन 11.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया जबकि दूसरे दिन के अर्ली ट्रेंड्स जोड़े तो 2.56 करोड़ की कमाई के साथ बेबी जॉन का कलेक्शन 13.5 करोड़ रुपये रहा।

    सिनेमाघरों में दिखी दर्शकों की भारी भीड़?

    पहले जहां खबर आ रही थी कि बेबी जॉन को जगह देने के लिए पुष्पा 2 सिनेमाघरों से उतारी जा रही उस पर बाद में बात बनती नजर आई। डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पीवीआर-आईनॉक्स से बातचीत के बाद मामले को सुल्टा लिया। भारत में बेबी जॉन के पास 25 दिसंबर को हिंदी में कुल मिलाकर 24.97 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी। हालांकि शाम के शो में ज्यादा दर्शक दिखे। इस दौरान 30.89 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई। सुबह के शो में 13.92 प्रतिशत, दोपहर के शो में 28.77 प्रतिशत और रात के शो में 26.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

    वरुण धवन की हाईएस्ट ओपनर फिल्म

    हालांकि एक हिसाब से देखा जाए तो बेबी जॉन पिछले पांच सालों में वरुण धवन की सबसे बड़ी ओपनिंग है। उनकी 2019 की रिलीज कलंक, जिसमें आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी थे ने अपने शुरुआती दिन में 21.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं साल 2020 में रिलीज हुई स्ट्रीट डांसर 3डी , साल 2022 में आई जुग जुग जीयो और 2022 में आई भेड़िया वरुण धवन की उन फिल्मों में से हैं जिन्होंने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में भी कमाई नहीं की।

    यह भी पढ़ें: Baby John Box Office Collection Day 1: 'पुष्पा 2' के भार में दबती नजर आई 'बेबी जॉन'? ओपनिंग डे पर हुआ ऐसा हाल