Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baaghi 4 Collection Day 12: मंगलवार के डिस्काउंट ने अचानक पलट दी टाइगर श्रॉफ की किस्मत, जमकर छापे नोट

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:46 PM (IST)

    Baaghi 4 Box Office टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 लगातार बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ज्यादा से ज्यादा अंक जोड़ने के प्रयास में लगी हुई है। वहीं अब इसके 12वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

    Hero Image
    कितना रहा बागी 4 का 12वें दिन का कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के ट्रेलर ने जो धूम मचाई थी फिल्म रिलीज होने के बाद वैसा दिखा नहीं। हालांकि धीमी गति की चाल के साथ ही सही लेकिन फिल्म अपना खाता पूरा कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां पहुंचा फिल्म का कलेक्शन?

    आखिरकार अपने 11वें दिन फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। टाइगर की फिल्म को ट्यूस्डे डिस्काउंट का खूब फायदा मिला और आंकड़े बता रहे हैं कि कलेक्शन में खास सुधार हुआ है। टाइगर की ये फिल्म अपनी ही फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Collection Day 10: वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ा 'टाइगर', कमाई देख मेकर्स भी हुए हैरान

    अपनी ही फिल्म का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

    अनुमान के मुताबिक, बागी 4 ने 12वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की। इसको वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला, लेकिन इसके बावजूद सोमवार को हुई 1 करोड़ की कमाई के मुकाबले इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला। फिल्म अभी भी टिकट विंडो पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी और विवेक अग्निहोत्री की बंगाल फाइल्स से मुकाबला कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक बड़े-मियां छोटे मियां का अब तक का कलेक्शन 52 करोड़ के पास पहुंच चुका है।

    बड़े मियां छोटे मियां के खिलाफ जंग शुरू

    बागी 4 फिलहाल 2024 में रिलीज हुई टाइगर की 'बड़े मियाँ छोटे मियां' की लाइफटाइम कमाई के आंकड़े को छूने की कोशिश में है। बडे़ मिया छोटे मियां ने 66 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। उम्मीद है कि आज या ज्यादा से ज्यादा कल, टाइगर श्रॉफ की यह नई फिल्म उनकी पिछली फिल्म को पीछे छोड़ देगी। इसके साथ ही, यह दो बड़े मुकाम हासिल कर लेगी!

    'बड़े मियां छोटे मियां' को पीछे छोड़कर, 'बागी 4' कोविड के बाद के दौर में टाइगर श्रॉफ की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। लेकिन इतना ही नहीं, यह उनकी अब तक की छठी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Collection Day 12: दूसरे मंगलवार बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा 'बागी 4' का हाल, फिल्म ने छापे इतने नोट