Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar 2 Box Office Collection: अवतार 2 की दूसरे सप्ताह में भी बंपर कमाई, फिर किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 05:27 PM (IST)

    Avatar 2 Box Office Collection फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरुन की फिल्म अवतार 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह में भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया है। वहीं बॉलीवुड की अन्य फिल्में सुस्त नजर आ रही है।

    Hero Image
    Avatar 2 Box Office Collection: अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर रही है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar 2 Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर ने 2022 के अंतिम सप्ताह में भी कमाई का दौर जारी रखा है। यह फिल्म अब अपने रिलीज के दूसरे सप्ताह में 100 करोड़ रुपये कमाने जा रही है। इसके साथ यह एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रही है। यह हॉलीवुड की पहली फिल्म होगी जो कि बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा कमाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवतार द वे ऑफ वाटर ने 12वें दिन ₹10 करोड़ रुपये की कमाई की है

    अवतार द वे ऑफ वाटर ने अपने रिलीज के 12वें दिन ₹10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म की कुल कमाई 275 करोड़ रुपये हो गई है और अब यह जल्द शुक्रवार या शनिवार को 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी जबकि रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस की सोमवार की कमाई में गिरावट देखी गई है।

    यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput मर्डर या आत्महत्या? नए खुलासे पर शेखर सुमन की मांग, SSR को मिले न्याय और क्लोजर

    अवतार 2 ने दूसरे सप्ताह में भी 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है

    अवतार द वे ऑफ वाटर ने 12वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई की है। यह फिल्म अभी भी भारत में अच्छा कर रही है और इसके दूसरे सप्ताह में भी 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इसके पहले बहुत कम फिल्मों ने दूसरे सप्ताह में भी 100 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। अवतार 2 भारत में हाईएस्ट ग्रॉसिंग हॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma केस के बाद कंगना रनोट ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील, बहुविवाह के खिलाफ कानून बनाने की मांग

    अवतार 2 ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर चुकी है

    अवतार द वे ऑफ वाटर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर चुकी है। जेम्स कैमरून की फिल्म 2009 में आई फिल्म अवतार का सीक्वल है। इस फिल्म का तीसरा, चौथा और पांचवां भाग पर जल्द रिलीज होगा। खास बात यह है कि 3 और 4 की शूटिंग भी पूरी कर ली गई है और यह 2024 और 2026 में रिलीज होनेवाली है।