Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aranmanai 4 Day 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा रही साउथ से आई ये मूवी, वीकेंड में छापे इतने नोट

    Updated: Sun, 05 May 2024 08:10 AM (IST)

    Aranmanai 4 Day 2 Collection बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। अप्रैल के शुरुआती दिनों में बड़े मियां छोटे मियां और मैदान रिलीज हुई तो वहीं अप्रैल के बीच में एलएसडी 2 और आखिर में रुसलान ने दस्तक दी। मई की शुरुआत में साउथ मूवी अरनमनई ने थिएटर्स में एंट्री ली है। ये फिल्म ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है।

    Hero Image
    'अरनमनई 4' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aranmanai 4 Box Office Collection Day 2: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और राशि खन्ना (Raashii Khanna) ने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपने लिए जगह बनाई है। खासकर तमन्ना की की फिल्में बॉलीवुड में भी रिलीज हुई हैं। इन दो एक्ट्रेस की एक्टिंग का करिश्मा फिल्म 'अरनमनई 4' में देखने को मिल रहा है, जो हाल ही में रिलीज हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण राज्य से आई फिल्म 'अरनमनई 4' इसी नाम से रिलीज हुई अब तक की फिल्मों की अगली पेशकश है। इसके पहले 2021 में रिलीज हुई 'अरनमनई 3' को दर्शकों ने पसंद किया था। कहानी उस व्यक्ति की है, जो भूतिया हवेली में होने वाली चीजों से अनजान और परेशान एक गुत्थी को सुलझाने के लिए आया है।

    'अरनमनई 4' कलेक्शन

    तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली। पहले दिन 4.65 करोड़ की कमाई से खाता खोलने वाली इस मूवी ने दूसरे दिन इससे भी ज्यादा नंबर्स में कमाई की। 'अरनमनई 4' ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.90 करोड़ का हुआ है। 

    'अरनमनई 4' की कहानी

    ये कहानी एक वकील की है, जो हॉन्टेड हवेली में अपनी बहन और जीजा की मौत की असली वजह पता करता है। गांव में अफवाह है कि भूत लोगों को खा जाता है। फिल्म में राशि खन्ना ने भूत का रोल प्ले किया है। तमन्ना उन लोगों में से हैं, जो इस अफवाह के पीछे के सच का पता लगाती हैं।

    यह भी पढ़ें: Raashii Khanna ने खरीदा सपनों का आशियाना, नए घर में एक्ट्रेस पूजा-पाठ करती आईं नजर

    'अरनमनई 4' स्टार कास्ट

    फिल्म की स्टार कास्ट में संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू का नाम भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Aranmanai 4 Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर 'अरनमनई 4' की धांसू शुरुआत, ओपनिंग डे पर कर डाली इतने करोड़ की कमाई

    comedy show banner
    comedy show banner