Animal One Week Box Office: बॉक्स ऑफिस 'किंग' बनने की रणबीर की है तैयारी, एक हफ्ते में 'एनिमल' का इतना कारोबार
Animal One Week Box Office Collection रणबीर कपूर और बॉबी देओल दोनों के ही करियर में उनकी एक्शन से भरपूर फिल्म एनिमल मील का पत्थर साबित हुई है। संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हर दिन डबल डिजिट में कमाई कर रही है। जिस तरह से एनिमल ने एक हफ्ते में कलेक्शन किया उसके बाद रणबीर कपूर के बॉक्स ऑफिस किंग बनने की पूरी उम्मीद है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal One Week Box Office Collection: एनिमल ने रणबीर कपूर के बॉक्स ऑफिस पर सितारे चमका दिए हैं। रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर का रोमांस हो, या फिर बॉबी देओल संग संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में उनका एक्शन सीन, फैंस एक्टर के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'एनिमल' घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड तक धड़ाधड़ नोट छाप रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में ही कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अब रणबीर कपूर शाह रुख खान का तख्त छीनने और बॉक्स ऑफिस का 'किंग' बनने की पक्की तैयारी कर चुके हैं। चलिए जानते हैं कि एक हफ्ते में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है।
एनिमल का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हुआ इतना कलेक्शन
1 दिसंबर शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। 66 करोड़ से ओपनिंग करने वाली बॉबी देओल और रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने शनिवार और रविवार के अलावा वर्किंग डेज पर भी काफी अच्छा कारोबार किया। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने हर दिन पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
यह भी पढ़ें: Animal Worldwide Collection Day 7: चीते की रफ्तार से दौड़ी 'एनिमल', 'टाइगर 3' के बाद अब ये फिल्म बनेगी शिकार
छह दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर Animal ने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया था। अब फिल्म के सातवें दिन का कन्फर्म कमाई भी सामने आ चुकी है। 1 हफ्ते के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने टोटल 338.63 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है।
एनिमल की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ते की कमाई-
एनिमल बॉक्स ऑफिस इंडिया नेट कलेक्शन | 338.63 करोड़ रुपए |
एनिमल बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन | 401.7 करोड़ रुपए |
एनिमल हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 300.81 करोड़ रुपए |
एनिमल तमिल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 2.73 करोड़ रुपए |
एनिमल तेलुगु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 33.45 करोड़ रुपए |
हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु में 'एनिमल' ने की इतनी कमाई
हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म की कमाई काफी अच्छी है। इस फिल्म ने हिंदी में गुरूवार को लगभग सिंगल डे पर 22.35 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था। तो वही तमिल में मूवी ने 35 लाख और तेलुगु भाषा में फिल्म ने 1.5 करोड़ के आसपास गुरूवार को कमाई की है। हिंदी भाषा में रणबीर कपूर की एनिमल ने सात दिनों 300 करोड़ की कमाई की है।
वहीं तेलुगु भाषा में मूवी का कलेक्शन 33.45 करोड़ और तमिल भाषा ने 2.73 करोड़ का अब तक टोटल बिजनेस किया है। इस फिल्म ने टाइगर 3 से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और आने वाले समय में 'एनिमल' शाह रुख खान की 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' को भी बॉक्स ऑफिस के तख्त को हिला सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।