Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Day 10 Collection: 'एनिमल' की दहाड़ से कांप उठा बॉक्स ऑफिस, इस जादुई आंकड़े को छूकर रविवार को उड़ाया गर्दा

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 09:54 PM (IST)

    Animal Day 10 Collection एनिमल मूवी का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म की चर्चा इन दिनों हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है। सीन्स और डायलॉग्स की वजह से लाइमलाइट में आई ये फिल्म कमाल का कलेक्शन कर रही है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस मूवी ने रविवार को एक और इतिहास रचते हुए बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor and Tripti Dimri from Animal

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Day 10 Collection: फिल्म एनिमल रिलीज के दिन से लाइमलाइट में बनी है। मैस्कुलिनिटी और कुछ एडल्ट सीन दिखाने पर फिल्म को जमकर क्रिटिसाइज भी किया जा रहा है। मगर इन सबके बीच बुलेट की रफ्तार से कमाई करने के मामले में फिल्म जरा भी पीछे नहीं है। पहले वीकेंड 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूने के बाद फिल्म अब दोगुने आंकड़े को छू चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई वजहों से चर्चा में 'एनिमल'

    एडल्ट सीन और कुछ कंट्रोवर्शियल डायलॉग्स से अलग देखें, तो फिल्म 'अर्जन वैली' 'जमाल कुड़ू' और 'सतरंगा' जैसे गानों की वजह से भी लाइमलाइट में बनी है। इसके अलावा रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग भी एक वजह है, जिस कारण लोग फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। इन कारणों से चर्चा में बनी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाल का बिजनेस कर रही है। रविवार को फिल्म ने टिकट विंडो पर एक और आंकड़ा पार कर लिया।

    400 करोड़ का सपूड़ा साफ

    एनिमल मूवी का कलेक्शन हर दिन डबल डिजिट्स में आगे बढ़ रहा है। शनिवार को 34.74 करोड़ की कमाई के बाद रविवार को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ने 35.02 करोड़ की कमाई कर डाली है। इससे फिल्म की 10 दिनों की कुल कमाई 439.29 करोड़ पर आ रुकी है। हालांकि, यह शुरुआती अनुमान के आंकड़े हैं। इनमें फेरबदल संभव है।

    'एनिमल' की अब तक की कमाई

    • पहला दिन- 63.8 करोड़
    • दूसरा दिन- 66.27 करोड़
    • तीसरा दिन- 71.46 करोड़
    • चौथा दिन- 43.96 करोड़
    • पांचवां दिन- 37.47 करोड़
    • छठवां दिन- 30.39 करोड़
    • सातवां दिन- 24.23 करोड़
    • आठवां दिन- 22.95 करोड़
    • नौवां दिन- 34.74 करोड़

    'एनिमल' के ये सीन चर्चा में

    एनिमल मूवी से रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के इंटीमेट सीन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। फिल्म में इतने हाई रेटेड सीन को दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर हल्ला मचा है। मूवी को महिला विरोधी बताकर कई लोगों ने ट्रोल किया है।

    यह भी पढ़ें: Animal: रणबीर-रश्मिका के प्राइवेट सीन से लेकर डबल मीनिंग डायलॉग तक, इन सीन्स पर मचा कोहराम, यूजर्स हुए आगबबूला