Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: चीन में Andhadhun ने जीता दर्शकों का दिल, Ayushmann Khurrana की फिल्म को इतने करोड़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 12:02 PM (IST)

    Andhadhun Box Office Collection in China Day 7- श्रीराम राघवन को मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों का महारथी कहा जाता है। अपनी एक शॉर्ट फिल्म को उन्होंने पूर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Box Office: चीन में Andhadhun ने जीता दर्शकों का दिल, Ayushmann Khurrana की फिल्म को इतने करोड़

    मुंबई। आयुष्मान खुराना की अंधाधुन चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ की कमाई करने के बाद भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है और अब कमाई 115 करोड़ रूपये के पार हो गई है l 

    चीन में पियानो प्लेयर के नाम से रिलीज़ की गई इस फिल्म ने वहां अपनी रिलीज़ के छठे दिन यानि इस मंगलवार को बजाने वाले नेत्रहीन युवक की कहानी और मर्डर के सस्पेंस पर बनी फिल्म अंधाधुन ने चीन में अपनी रिलीज़ के 7वें दिन 1.39 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है l श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म अंधाधुन अब 16. 66 मिलियन डॉलर यानि 115 करोड़ 22 लाख रूपये का कलेक्शन हासिल हो गया है l चीन में अंधाधुन को इस कदर पसंद किया जा रहा है कि इस फिल्म ने हॉलीवुड की फिल्म शज़म की कमाई को पीछे छोड़ दिया है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को चीन में तीन अप्रैल को 5000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया l पांच अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज़ हुई फिल्म अंधाधुन ने पहले दिन 2 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया था l फिल्म को लाइफ़ टाइम के रूप में 74 करोड़ 59 लाख रूपये की बंपर कमाई हुई और ये फिल्म सुपरहिट में गिनी जाती है l अंधाधुन ने पहले दिन चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 1.06 मिलियन डॉलर यानि 7 करोड़ 33 लाख रूपये और दूसरे दिन 1.77 मिलियन डॉलर यानि 12 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया था l

    श्रीराम राघवन को मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों का महारथी कहा जाता है। अपनी एक शॉर्ट फिल्म को उन्होंने पूरी फिल्म के रूप में अंधाधुन के जरिये पेश किया । फिल्म अंधाधुन एक नेत्रहीन पियानो प्लेयर की कहानी है। राधिका आप्टे, इस नेत्रहीन के लेडी लव के किरदार में है। आयुष्मान, तब्बू के घर पियानो बजाने जाते हैं और इस दौरान एक मर्डर हो जाता है। क्या वो इस हत्या के गवाह हैं? क्या उन्होंने मर्डर देखा है ? फिल्म में इसी तरह की मिस्ट्री रही है, जिसे इंडिया ने देखा, अब चीनियों के दिल में भी उतर गई है । फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये की लागत आई थी ।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म Dabangg 3 मुश्किल में, नोटिस जारी होने के बाद रोकी जा सकती है शूटिंग